बिखरने दे तेरी खुशबु , महक जाने दे फिज़ाओ को ,
खुलके बिखरने दे जुल्फों को ,बरस जाने दे घटाओं को
अगर आपकी शादी पक्की हो गई है और आप जानना चाहती है कि How to look beautiful on wedding day तो जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दीअपने बालो और त्वचा की देखभाल का रूटीन बना ले अक्सर यह होता है कि लडकियां अपने चेहरे का तो बहुत ध्यान रखती हैं पर बालो को भूल जाती हैं जिसके कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं |
आज हम आपको बता रहे है Pre wedding beauty tips for Indian Brides. अब आप भी अपने बालो की देखभाल शुरू करके अपने बालो की चमक से सबको दीवाना बना सकती हैं |
5 Tips for bride before 3 months of marriage ताकि आप नज़र आये बला की खूबसूरत –
- खान पान का ख्याल –
अगर शादी की तारीख पक्की हो गई है और आपके पास तीन महीनो का समय है तो बस अभी से शुरू कर दें Beauty things to do before marriage इसके लिए सबसे पहले तो खान पान का ख्याल रखे | बालो की अच्छी सेहत के लिए विटामिन B -12, ओमेगा 3 , फैटी एसिड्स और जिंक की भरपूर मात्रा को अपने भोजन में शामिल करे | इन पोषक तत्वों की वजह से बालो का असमय सफ़ेद होना व् झाड़ना रुक जाता है |
दुल्हनें के नवीनतम और फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन
2. बालो को अपने आप सूखने दे –
जहाँ तक संभव हो बालो को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल न करे न ही तौलिये से रगड़ कर सुखाये इससे बाल टूटने की सम्भावना रहती है बालो को नर्म तौलिये से धीरे धीरे हाथो से सुखाये| अगर ड्रायर का प्रयोग करना ही पड़े तो पहले अच्छी क्वालिटी का सीरम बालो पर लगाए |
Benefits of Pre-bridal Treatment at Home for every Bride-to-be
उलझे और बेजान बालो को कैसे दें दिलकश अंदाज़ जाने क्या है Beauty Treatment before wedding –
3. Hair SPA with Cysteine Hair Treatment –
अगर आप अपने बालो को प्राकर्तिक चमक देना चाहती हैं और चाहती है की वो हर पल सूझे और जानदार नज़र आये तो आपको शादी के तीन महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दे यहाँ हम आपको बता रहे है कुछ खास Tips for Bride before 3 months before marriage |आपको हर 20 से 25 दिन में लगभग तीन महीने में तीन बार किसी अच्छे ब्यूटी सलून में जाकर Hair SPA with Cysteine Hair Treatment करवाना चाहिए यह एक नया उपाय है पर उलझे बालो को स्ट्रैट और चमकदार बनाने में बहुत सहायक है | इसकी खास बात यह है कि इसमें बाल नकली प्रतीत नहीं होते जैसे कि दूसरे Hair beauty treatment के बाद लगते हैं | इसका तरीका भी बिलकुल अन्य Hair treatment जैसा ही है पर ये बालो की संरंचना को ज्यादा प्रभावित नहीं करता | तो अगर आपके बाल अधिक केमिकल के प्रयोग से बेजान हो गये हैं या आपके बाल अत्यत घुंघराले हैं और आप सलून में घंटो बर्बाद नहीं करना चाहते तो ये आपके लिए वरदान से कम नहीं है |
4. Hair Smoothning –
Hair smoothening में आपके घुंघराले, वेवी और उलझे बालो का उपचार किया जाता है | अगर मौका शादी का है तो यह एक अच्छा Hair treatments for Bride है | शादी से एक माह पहले ही किसी अच्छे ब्यूटी सलून में एक्सपर्ट की मदद से आप को Hair smoothening करवा लेना चाहिए| Hair smoothening बालो को प्राक्रतिक चमक और रेशमी एहसास देता है | यह बालो की कई समस्याओं जैसे उलझन दो मुन्हे बाल , रूखापन आदि को दूर करता है | पर ध्यान रहे कि Hair smoothening किसी अच्छे हेयर एक्सपर्ट से ही कराये ताकि इस Beauty treatment से बालो को कोई नुक्सान न हो और आप अपनी शादी में अपनी जुल्फों को ख़ूबसूरती से संवार सकें | साथ ही ब्यूटी एक्सपर्ट से स्मूथ्निंग के बाद प्रयुक्त किये जाने वाले प्रोडक्ट की जानकारी भी ले लेना चाहिए और उसके कहे अनुसार पूरी सावधानी बरतनी चाहिए |
2020 की 20 आकर्षक और लेटेस्ट मेहंदी डिजाईन वधु के लिए
5. Hair Coloring –
जब बात शादी की हो तो हर लड़की बस यही सोचती है कि How to look beautiful on wedding day कैसे वो सबसे खास नज़र आये ? और ख़ूबसूरती का एक सबसे एहम पहलु खूबसूरत बाल है पर अब वो ज़माने गए जब बालो का काल रंग ही खूबसूरत माना जाता था आज हर कोई अपने बालो को अपने अनुसार कलर करना चाहता है|तो अगर आप बालो की स्मूथ्निंग करवा चुकी है तो आप अपने बालो को अपने पसंद के कलर से कलर करवा सकती है या अगर आपको सिर्फ हाईलाइट करवाना है तो वो भी करवा सकती है | यह आपको एक अलग ही मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देगा |
राखी पर दीजिये बहनों को यह ख़ास उपहार, बनाइये स्वावलंबी और आत्मनिर्भर
तो देखा आपने किस प्रकार हमारे before marriage beauty tips की मदद से आप अपने बालो को शादी के मौको पर की जाने वाली हेयर स्टाइल्स के लिए तैयार कर सकती है | तो बस आज से शुरू कर दीजिये अपना Pre wedding hair care routine
MeriBindiya – Pre Bridal | Makeup | Mehndi | Home Services
B-9 B Block, Sector 64 Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone no – 08130520472