15 वेडिंग हेयर स्टाइल दुल्हन के लिए – Wedding Hairstyle for Brides

किसी भी लड़की के लिए शादी उसके जीवन का सबसे खूबसूरत दिन होता है और वो उस दिन सबसे अलग सबसे खूबसूरत नज़र आना चाहती है | चाहे लहंगा हो या बाल हर चीज़ एक दम परफेक्ट होनी चाहिए | जितना महत्वपूर्ण मेक अप होता है उतनी ही ख़ास होती है दुल्हन की हेयर स्टाइल क्यूंकि अच्छी हेयर स्टाइल से दुल्हन की ख़ूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है | इसलिए ज़रूरी है कि आप ऐसी हेयर स्टाइल का चयन करे जिससे आपका लहंगा और मेकअप और उभर कर नज़र आये | और देखने वाले कह उठे की ‘ दुलहन हो तो ऐसी

Book Best Bridal Makeup Artist For Your Venue

यहाँ हम आपको 15 bridal hair style के बारे में बता रहे हैं तो चुनिए अपने लिए Perfect Bridal hair style .

1. क्लासिक जूडा

क्लासिक जूडा

यह एक बहुत ही सुन्दर और आसान Hair Style Bun है | जो दुल्हन की हर ड्रेस पर फबता है | hair style for medium length hair के हिसाब से यह उपयुक्त स्टाइल है | आप चाहे तो जुड़े में टिआरा या खूबसूरत जूडा पिन लगा के जुड़े को और अधिक खूबसूरत बना सकती हैं |

2. साउथ इंडियन हेयर स्टाइल –

साउथ इंडियन हेयर स्टाइल

अगर आपके बाल लम्बे है या आप Hair extension का प्रयोग कर रही है wedding hair style for long hair के रूप में साउथ इंडियन स्टाइल कू लम्बी फूलो वाली छोटी को अपना सकती हैं | ये आपको पारम्परिक और खूबसूरत लुक देगी | और साड़ी और ये स्टाइल खूब जंचता है |

3. फूलो से सजा Wedding Hair Bun –

Bridal Hair Bun

फूलों से दुल्हन की सुन्दरता में चार चाँद लग जाते हैं और आप चाहे तो इस तरह से अपने जुड़े को अपनी पसंद के फूलों से सजा सकती है | आप चाहे तो असली या नकली दोनों प्रकार के फूल लगा सकती हैं |

Book Best Pre-bridal Packages for Doorstep

4. घुंघराले बालो के लिए हेयर स्टाइल –

घुंघराले बालो के लिए हेयर स्टाइल

अगर आपके बाल घुंघराले हैं ये Wedding hair style for curly hair आपके लिए ही है | वैसे भी आजकल बालो को कर्ल करने का चलन है तो आप आसानी से आप बालो को स्टाइल कर सकती है चाहे तो जूडा बना लीजिये या ढ़ीली सी छोटी बना लीजिये | आप हर तरह खूबसूरत नज़र आएँगी |

5. गोल चेहरे के लिए हेयर स्टाइल –

गोल चेहरे के लिए हेयर स्टाइल

अगर आपका चेहरा गोल है तो आप wedding hair style for round face में से कोई स्टाइल चुन सकती हैं जैसे ये High Bun है जो आप के चेहरे को लंबा दिखने में मदद करेगा और आपको एक परफेक्ट लुक देगा |

6. प्रिंसेस स्टाइल जूडा –

प्रिंसेस स्टाइल जूडा

आप अपने लुक को किसी राजकुमारी की तरह रखना चाहती हैं तो ये Princess Hair Bun आपके लिए एकदम उपयुक्त है | आप चाहे तो टिआरा की मदद से अपने प्रिंसेस लुक को पूर्ण कर सकती है इससे आप एक राजकुमारी की तरह नज़र आएँगी |

7. रोमांटिक वेडिंग हेयर स्टाइल –

रोमांटिक वेडिंग हेयर स्टाइल

आजकल बिखरे बिखरे और उलझे से दिखने वाले बालो की स्टाइल बहुत चलन में है आप भी इस प्रकार की स्टाइल को आजमा सकती है | आगे निकली हुई लटें और आपका सादगी भरा रूप आपके साजन का दिल ज़रूर चुरा लेगा | आप चाहे तो मोटी की लड़ से उसे सजा भी सकती हैं इससे आपके बाल और भी खूबसूरत नज़र आयेंगे |

8. फिश टेल चोटी –

फिश टेल चोटी

अगर आपको चोटी बनाने का शौक है तो आप ये फिश टेल चोटी को आजमा सकती है यह बहुत ही आकर्षक नज़र आती है और सूट और लहंगे या किसी भी पारम्परिक परिधान के साथ फब जाती है | आप इसको फूलो के गजरे लगा के और भी आकर्षक बना सकती है |

9. उलझी सी चोटी –

उलझी सी चोटी

ये हेयर स्टाइल आपके बालो को घना और आकर्षक तो दिखाती ही है साथ ही आपके हुस्न में नजाकत और अदा भी झलक आती है | लहंगे , शरारे और गरारे के साथ ये wedding hair braid अलग ही नज़र आती है |

10. लो साइड बन –

लो साइड बन

यह बहुत ही लोकप्रिय wedding hair bun स्टाइल है | इससे आपका चेहरा बहुत प्यारा और मासूम नजर आता है | यह स्टाइल आप सूट और सारी दोनों पर आजमा सकती है | आप चाहे तो इसमें खूबसूरत फूल और क्लिप लगा कर इसको और अधिक निखार सकती हैं |

11. साड़ी के साथ Best Wedding Hairstyle –

Best Wedding Hairstyle

शादी के बाद भी कई रस्मे होती हैं जिसके लिए दुल्हन को तैयार होना पड़ता है ऐसे में इस प्रकार की हेयर स्टाइल आपको एक पूर्ण रूप देने के लिए आवश्यक है | आप गजरे या नकली फूलो से सजा कर इसे और भी सुंदर बना सकती है | और आपकी स्टाइल देखकर ससुराल में सब प्रभावित ज़रूर हो जायेंगे |

12. पफ वाला जूडा –

पफ वाला जूडा

इस प्रकार का जूडा दक्षिण भारत में बहुत अधिक प्रचलित है | इसमें आगे से बालो को बीच से बांटकर ऊंचा पफ बनाया जाता है | और फिर पीछे बालो का जूडा बनाया जाता है | यह स्टाइल दुल्हन पर बहुत जंचती है | और बहुत खूबसूरत लगती है|

13. खुले बाल ढाए कयामत –

खुले बाल ढाए कयामत

आप अगर बालो को बांधना नहीं चाहती तो आप खुले बाल भी कर सकती है या बालो को हल्का सा पिन कर फूलो से सजा सकती है | आपके बाल घुंघराले है या स्ट्रैट आप उन्हें अपने हिसाब से स्टाइल कर सकती है | वेस्टर्न ऑउटफिट या गाउन पर साड़ी ये स्टाइल तो हमेशा सब पर फब्ती है और मिनटों में तैयार हो जाती है और संवारने और सँभालने की कोई फ़िक्र भी नहीं होती |

14. फ्रंट स्टाइल जूडा –

फ्रंट स्टाइल जूडा

यह एक बहुत ही अलग और खूबसूरत स्टाइल है इसमें आपके आगे के बालो को स्टाइल में ढीला ढीला गूंथा जाता है और फिर पीछे बालो का जूडा बनाया जाता है जिसे खूबसूरत गजरे या फूलो से सजाया जाता है यह स्टाइल आपको ज़रूर ही सबसे अलग नज़र आने में मदद करेगी | और आपके भारतीय लुक को भी पूर्ण करेगी |

15. मेसी हेयर बन –

मेसी हेयर बन

यह दुल्हनो में बहुत अधिक पसंद किया जाने वाला स्टाइल है इसमें बालो को एकदम ढीला ढीला बाँधा जाता है जो एक दम सादगी से भरा खूबसूरत सा लुक देता है | सर पे चुन्नी लेने पर भी यह स्टाइल बहुत खूबसूरत नज़र आती है |और आपकी अदा मे चार चाँद लगा देती है |

तो बस अपनी पसंद और ड्रेस और चेहरे के अनुसार अपने लिए हेयर स्टाइल का चयन कीजिये और अपने खास दिन नज़र आइये सबसे खूबसूरत के देखने वालो की नज़रे आप पर ही ठहर जाये |

RECOMMENDED ARTICLES

Multani Mitti – Every Bride’s Best Friend for Skin Care and Hair Care

रियल ब्राइड्स द्वारा पहने जाने वाले 15 ट्रेंडिंग मांग टिक्का डिज़ाइन्स – 15 Latest Design Maang Tikka Worn by Real Brides

5 Steps to Take care of your hair before marriage – शादी के लिए बालो को करे तैयार

दुल्हनें के नवीनतम और फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply