पारूल गर्ग अपने प्रोफेशन में जानी-मानी हास्तियों में से एक है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि पारूल गर्ग अपनी ब्राइडल्स को कैसे तैयार करती है, जिससे वह इतनी ज्यादा गुड लुकिंग नजर आती है।
बता दें, आज हम इस आर्टिकल में पारूल गर्ग के इनसाइड क्रिएटिव सिक्रेंट्स के बारे में जानेंगे, जिससे आप भी अपने क्लाइंट को इन सिक्रेंट्स को जानकर खुश कर सकते हैं। पारूल गर्ग एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट तो हैं ही, जिन्होंने मशहूर हस्तियों, मॉडल्स और ब्राइडल्स के साथ काम किया है। चलिए अब पारूल के क्रिएटिव सिक्रेंट्स के बारे में जानते है:-
पारूल गर्ग अपने क्लाइंट का कोई भी मेकअप लुक को शुरू करने से पहले क्लाइंट की पसंद जानती है। साथ ही क्लाइंट की स्किन को चेक करती है। उसके बाद क्लाइंट से परामर्श करके मेकअप की शुरुआत करती हैं।
पारूल गर्ग अपने बिजनस को दिन-पर-दिन अपडेट करती है। जैसे पारूल गर्ग नए-नए मेकअप लुक्स, प्रोडेक्ट्स, टेक्निक्स पर रिसर्च करती रहती हैं और उसे एप्लाई भी करती हैं।
पारूल गर्ग मेकअप एप्लिकेशन शुरू करने से पहले अपने वर्कस्पेस, मेकअप प्रोडेक्ट्स, मेकअप टूल्स आदि की तैयारी करके रखती हैं।
पारूल गर्ग अपने क्लाइंट पर उनकी स्किन के अनुसार तरह-तरह के प्रोडेक्ट्स से स्किन को क्लीन, मॉइस्चराइजिंग, प्राइमिंग आदि करती हैं।
पारूल गर्ग अपने क्लाइंट के चेहरे पर मेकअप लगाने के लिए अपनी रचनात्मकता और कौशल का यूज कर सकती हैं। इसमें प्राइमर, कंसीलर, ब्लश, आईशैडो, आईलाइनर, काजल और लिपस्टिक आदि जैसे कई तरह के प्रोडेक्ट्स का यूज करती है। वह क्लाइंट की विशेषताओं को हाईलाइट करने के लिए कंटूरिंग, हाइलाइटिंग और कलर करेक्शन आदि जैसी टेक्निक्स का भी यूज करती है।
पारूल गर्ग मेकअप एप्लिकेशन के दौरान क्लाइंट से उनका फीडबैक भी लेती हैं, जिससे उन्हें पता चलता है कि उनका क्लाइंट उनसे खुश है भी या नहीं।
एक बार मेकअप एप्लिकेशन पूरा हो जाने के बाद, पारूल गर्ग अपने क्लाइंट को सेटिंग स्प्रे और टच-अप देती है, जिससे मेकअप पूरी तरह से कंपलीट हो सके।
पारूल गर्ग किसी भी तरह के कंपटीशन से पीछे नहीं हटती है। वह अपनी स्किल्स हमेशा अपडेट करती रहती है और अपनी स्किल को अपडेट करने के लिए छोटे-से-छोटा कंपटीशन ही क्यों न हो वह उसमें भी पार्टिसिपेट करती है। यदि आप भी पारूल गर्ग के इनसाइड क्रिएटिव प्रोसेस से कुछ सीखना चाहते हैं, तो हर तरह के कंपटीशन को पार्टिसिपेट लेना चाहिए। वैसे दोस्तों मेकअप आर्टिस्टों के लिए एक सुनहरा मौका है।
ऐसा इसलिए क्योंकि आईबीई एक इवेंट का आयोजन कर रहा हैं, जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है। इसमें आप पार्टिसिपेट करके अपनी स्किल्स को अपडेट कर सकते है साथ ही अपना नेटवर्थ और स्ट्रोग भी कर सकते है। चलिए अब इसके बारे में पूरी डिटेल्स में जानते हैं।
इंडिया की टॉप ब्यूटी संस्था इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट एक बहुत बड़े इवेंट का आयोजन कर रहे है। जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है, जो कि 27 जून 2023 को कौंशाबी के Clarks Inn होटल में आयोजित होगा। जिसमें ब्राइडल मेकअप कंपटीशन एंड एडवांस हेयर स्टाइल कंपीटशन होगा। जिसमें पूरे इंडिया से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर भाग लेंगे। आईबीई अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट प्रिंस नरूला है। प्रिंस नरूला के साथ-साथ अपनी इंस्ट्री के कई एक्सपर्ट इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे।
टॉप 3 विनर्स को प्रिंस नरूला के हाथों अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस इवेंट को बहुत सारे डिजीटल एंड प्रिंट मीडिया कवर करेंगे। जिसकी वजह से पार्टिसिपेट्स का वर्क लाखों लोगों तक पहुंचेगा। इसलिए यह एक बहुत अच्छा मंच है, जहां से मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अपना टेलेंट शो करके ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम कमा सकते हैं। यह इवेंट मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट के करियर को बहुत अच्छा बुस्ट देगा।
Also Read: साक्षी मलिक हेयर&मेकअप: रिव्यू एंंड चार्जेस । Sakshi Malik Hair&Makeup: Review and Charges
यदि आप हेयर स्टाइलिस्ट हैं, तो हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें। और यदि आप मेकअप आर्टिस्ट या ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट हैं, तो आप मेकअप कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें।
इस इवेंट में कुछ शहरों की टॉप एकेडमी एंड टॉप सैलून्स को भी अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसलिए यदि आप कोई एकेडमी या सैलून चलाते हैं, तो अपने एकेडमी या सैलून को जल्द-से-जल्द नॉमिनेट करें।
इवेंट के बारे में ज्यादा जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें।
मोबाइल नंबर:- 8595172415
तो दोस्तों हमने यहां पारूल गर्ग के कुछ ऐसे सिक्रेट बताएं, जिससे अपनाकर आप बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं और अपने करियर को आगे तक पहुंचा सकते है।