शादी और पार्टी में हर दुल्हन और महिला की इच्छा होती है कि वह सबसे सुन्दर दिखे। अगर आप भी सोच रहे हैं कि अपने ब्राइडल लुक को स्टनिंग बनाने के लिए क्या करें, कहां से शुरू करें ? तो आज इस आर्टिकल में हम दो प्रसिद्ध ब्यूटी स्टूडियो, काया और मेरीबिंदिया के प्री ब्राइडल पैकेज पर चर्चा करेंगे।
आप में से अधिकांश लोग प्री ब्राइडल पैकेज की कीमतों (Pre- Bridal Package Cost) आदि की तलाश में होंगे।
तो आइए जानते हैं, काया प्री ब्राइडल पैकेज और मेरीबिंदिया प्री ब्राइडल पैकेज के बीच के अंतर को
काया ब्यूटी और मेकअप उद्योग में सबसे प्रसिद्ध ब्रांडों में से एक है। यह अपने स्किनकेयर उत्पादों और मेकओवर सेवाओं के लिए जाने जाते हैं। काया के पास अलग-अलग प्रकार की त्वचा के लिए अलग-अलग काया ब्राइडल पैकेज (Kaya Bridal Package) हैं। जैसे मुंहासे वाली त्वचा, सामान्य त्वचा इत्यादि जैसी त्वचा के अनुसार अलग-अलग ब्राइडल पैकेज उपलब्ध है। काया ब्राइडल पैकेज की कीमत (Kaya Bridal Package Price) आपकी त्वचा और बालों के प्रकार, पैकेज की अवधि और आप किस प्रकार की सेवा और उपचार चाहते हैं, इन सभी चीज़ों के आधार पर अलग हो सकती है।
जैसा की हमने पहले ही बताया है काया ब्राइडल पैकेज त्वचा की प्रकार के अनुसार सेवा प्रदान करते हैं। भिन्न प्रकार की ब्राइडल मेकअप पैकेज की कीमत (Bridal Makeup Packages Prices) उपचार के अनुसार अलग – अलग होती है। काया की प्री ब्राइडल पैकेज (Kaya Pre-Bridal Package) 15 दिन, 30 दिन और 60 की होती है।
Hindiकाया प्री ब्राइडल पैकेज की कीमत (Kaya Pre-Bridal Package Cost) समय के अनुसार निम्न है।
अगर आप काया ब्राइडल पैकेज की कीमत (Kaya Bridal Package Cost) के बारे में अधिक चाहते हैं तो आप काया के वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते है।
मेरीबिंदिया कई ब्यूटी सर्विसेज और ब्राइडल मेकअप के साथ सबसे अच्छे मेकअप स्टूडियो में से एक है। मेरीबिंदिया के पास सौंदर्य कलाकारों और तकनीशियनों की एक विशेषज्ञ टीम है। इनके मेकअप आर्टिस्ट आपको एक भव्य एवं सुन्दर लुक का आश्वासन देते हैं जो हर महिला चाहती है।
एक सुन्दर दुल्हन को तैयार करने के सभी पहलुओं को शामिल करते हुए मेरीबिंदिया प्री ब्राइडल सेवाएं प्रदान करती है। मेरीबिंदिया ने अपने प्री-ब्राइडल पैकेज को 4 सिटींग में बाँटा है। पैकेज में ये ब्राइडल कंसल्टेशन, फेशियल, फुल-बॉडी वैक्स, बिकिनी वैक्स, हेयर स्पा, फुल बॉडी ब्लीच ,मैनीक्योर, पैडीक्योर, आइब्रो और बहुत कुछ शामिल करते हैं। आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार इनके ब्यूटी सर्विसेज का चुनाव कर सकती हैं।
कुछ दुल्हन घर पर ही आराम से तैयार होना पसंद करती है उनके लिए मेरीबिंदिया ब्राइडल पैकेज से अच्छा विकल्प और कोई नहीं हो सकता।
मेरीबिंदिया के प्री-ब्राइडल पैकेज की सेवाएं आपको घर पर भी मिल सकती है। आपको जिस प्रकार की भी सौंदर्य सेवाओं की आवश्यकता है, उसके आधार पर आप विभिन्न प्री ब्राइडल पैकेज चुन सकती हैं।
मेरीबिंदिया की सबसे अच्छी बात ये है की इनके ब्राइडल पैकेज की कीमत (Bridal Package Cost) काया के प्री ब्राइडल पैकेज की तुलना में काफी सस्ती है ये आपके घर पर भी सौंदर्य सेवाएं देते हैं।
मेरीबिंदिया के प्री ब्राइडल पैकेज में वैक्सिंग, अंडरआर्म्स, पैडीक्योर, मैनीक्योर, बॉडी मसाज इत्यादि सेवाएं दी जाती है।
Hindiयहाँ पर आपको काया और मेरिबिंदिया के प्री ब्राइडल सर्विस के बीच कुछ अंतर दिए गए हैं। जिससे आपको एक सही और बेहतरीन मेकअप स्टूडियो चुनने में मदद मिलेगी।
मेरीबिंदिया की सबसे कम कीमत वाली प्री ब्राइडल सेवाएं आपको केवल 1700 रूपये में मिल जाती है जबकि काया की 15 दिनों के लिए प्री ब्राइडल पैकेज की कीमत (Pre- Bridal Package Price) 6000 रूपये की होती है।
अगर आप काया द्वारा मेकअप चाहती है तो उसके लिए आपको काया ब्यूटी सलून जाना होगा। वही मेरीबिंदिया आपको घर पर ही प्री ब्राइडल सर्विस प्रदान करते हैं।
काया केवल त्वचा की सेवा और उससे जुड़े सर्विस के लिए प्रसिद्ध है। जबकि मेरीबिंदिया प्री ब्राइडल पैकेज में और सभी उपचार भी शामिल है जो एक सुंदर दुल्हन को तैयार करने के लिए आवश्यक है। अंत में दुल्हन को कुछ ख़ास दिखने के लिए एक सुन्दर तरीके से साड़ी और दुपट्टे पहनाकर नया लुक दिया जाता है।
मेरीबिंदिया की प्री ब्राइडल सेवा ख़ास तौर पर उन दुल्हनों के लिए उपलब्ध है जिन्हे पार्लर जाने का बिल्कुल भी समय नहीं है। मेरीबिंदिया की सर्विस कम अवधि के साथ-साथ पॉकेट फ्रेंडली भी है।
इसमें कोई शक नहीं, काया एक बेहतरीन प्री ब्राइडल पैकेज प्रदान करते हैं। लेकिन अगर आपके पास समय कम है तो ऐसे में काया की प्री ब्राइडल सर्विस लेना कठिन होगा। ऐसे में मेरीबिंदिया आपके लिए सही विकल्प रहेगा। जो आपको कम समय और कम खर्च में घर पर ही एक बेहतरीन प्री ब्राइडल सेवा प्रदान करते हैं।