बरसे कहाँ से घटा बरसात की ,
उन्होंने ज़ुफो को बाँध के जो रखा है |
काले लम्बे और घने लहराते बाल हर लड़की की चाहत होते है | लेकिन बालो की सुन्दरता को बनाये रखने के लिए उनकी उचित देखभाल भी ज़रूरी है | खासतौर पर बदलते मौसम के असर से बालो को महफूज़ रखना बहुत आवश्यक है क्यूंकि कई बार इसका सीधा असर हमारे बालो की सेहत पर पड़ता है और वो बेजान होकर टूटने लगते है |
आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने बालो को हर मौसम के लिए तैयार कर खूबसूरत बना सकती हैं |
आइये जानते है कि Natural hair care tips की मदद से घर पर ही बालो की देखभाल कर सकते है | बारिश में मौसम अक्सर बाल गीले रहने की वजह से कई समस्याए हो जाती है इसके लिए जहाँ तक हो सके बालो को गीला न रखे |
दही में नीबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर लगाये और कुछ देर मसाज कर के छोड़ दे फिर धो ले इससे बालो को रूसी की समस्या से छुटकारा मिलता है और बालो में चमक भी आती है |
गीले बालो को कभी भी न बांधे इससे बाल कमज़ोर होकर टूट सकते है |
नारियल के तेल को कुनकुना गर्म करके उससे बालो की अच्छी तरह मसाज करे और फिर रात भर के लिए छोड़ दे फिर सुबह अच्छे से धो ले ये बालो को मजबूती देगा और उनका पोषण भी करेगा |
सर्दियों में बालो में अक्सर रूसी की समस्या हो जाती है और बाल रूखे हो जाते है इसलिए सर्दियों में बालो की अधिक देखभाल करनी पड़ती है |
सर्दियों में मालिश के लिए नारियल की जगह बादाम का या सरसों का तेल उपयोग करे साथ ही बालो को भाप भी दे इसके लिए नरम तौलिये को गरमा पानी में भीगा कर बालो पे लपेट ले
इससे तेल बालो में अच्छी तरह समां जायेगा और बालो को पूरा पोषण मिलेगा |
बालो को धोने के लिए आंवला और शिकाकाई का प्रयोग करे इससे आपके बाल साफ़ भी होंगे और चमक दार भी |
आप बालो में अंडा भी लगा सकती है यह एक प्राक्रतिक कंडीशनर का काम करता ही इसमें मौजूद प्रोटीन बालो को मज़बूत बनाने में सहायता करता है |
गर्मियों में बालो में पसीना जमा हो जाता है जिससे बाल चिपचिपे और बेजान होकर टूटने लगते है हम आपको Best hair care tips बता रहे हैं जिनसे आप अपने बालो का पूरा ख्याल रख सकती हैं |
गर्मियों में बालो की सफाई का पूरा ध्यान रखे पर बार बार शेम्पू से बालो को नुक्सान भी हो सकता है इसलिए ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करे जिसमे कम केमिकल हो|
धूप में जाये तो बालो को ढककर जाये क्यूंकि धुप से बाल खराब हो सकते हैं |
बालो को प्राक्रतिक रूप से कलर करने और उन्हें कंडीशन करने का सबसे अच्छा उपाय है मेहंदी | मेहंदी में दही और पानी मिलाकर पेस्ट बना ले और बालो में लगा ले फिर कुछ घंटो बाद धो ले | ये आपके बालो को चमकदार और मज़बूत बनानें में बहुत सहायक होगा |
अगर आपके बाल ड्राई हैं हमारे hair care tips for dry hair की मदद से आप बालो को खूबसूरत बना सकती है –
ड्राई बालो को अधिक पोषण की ज़रूरत होती है इसलिए उन्हें समय समय पर तेल मालिश के साथ अच्छे हेयर मास्क की ज़रूरत भी होती है | सप्ताह में कम से कम एक बार बालो में हेयर मास्क अवश्य लगाए आप चाहे तो मेथी को पीस कर उसका भी प्रयोग हेयर मास्क के रूप में कर सकती हैं | ये बालो के लिए बहुत उपयोगी है |
तैलीय बालो में अक्सर तेल दिखाई देता है जिससे कोई भी हेयर स्टाइल बनाना मुश्किल होता है और ये पतले भी दिखाई देते हैं | इसके लिए मुल्तानी मिटटी का पेक इस्तेमाल कर सकती हैं | मुल्तानी मिटटी को अपने बालो पर जड़ से सिरों तक लगाये और फिर कुछ देर बाद धो ले ये आपके बालो से पूरे अतिरिक्त तेल को सोख लेगा और आपके बालो को चमक और पोषण भी देगा |
टमाटर के रस में नीम्बू मिलाकर लगाने से भी बालो की तेल की समस्या को सुलझाया जा सकता है |मेहंदी भी तेलीय बालो के लिए एक असरदार उपाय है |
ये भी आवश्यक है की अगर बाल दोमून्हे हो रहे हैं तो उन्हें ट्रिम करवाया जाये क्यूंकि बाल अगर दोमून्हे होने तो वो बेकार दिखाई देंगे और damaged भी हो जायेंगे | इसलिए हर 6- 8 सप्ताह में आपको अपने बालो को ट्रिम करवाते रहना चाहिए जिससे बाल खराब न होने पाए |
बालो की कोई भी समस्या हो या आपके बाल किसी भी प्रकार के हो सबसे अधिक आवश्यक है उनका पूरा ध्यान रखना और उसके साथ बालो की चमक और जान बरक़रार रखने के लिए यह भी आवश्यक है कि आप अपने खान पान में पोषक आहार को शामिल करे | हरी पत्तेदार सब्जिया , मौसमी फल , प्रोटीन युक्त आहार ,खजूर, काजू , बादाम,आंवला , आदि चीजों का अधिक सेवन करे | जंक फ़ूड से दूर रहे | और तनाव को अपने से दूर रखे |
इन home made hair care tips से आप आसानी से अपने बालो को खूबसूरत बना सकती है वो भी बिना किसी पारलर के और बिना केमिकल की मदद के |
Multani Mitti – Every Bride’s Best Friend for Skin Care and Hair Care
15 वेडिंग हेयर स्टाइल दुल्हन के लिए – Wedding Hairstyle for Brides