दुल्हन के सुन्दर लहराते बालों के लिए ख़ास घरेलु उपाय ( Tips for Pre Bridal Hair Care )

एक लड़की की दिली चाहत होती है कि अपनी शादी के दिन वो सर से पाँव तक सबसे सुन्दर नज़र आये | एक दुल्हन के लिए Beautiful Bridal Hair Style भी बहुत ही ज़रूरी होता है और सुन्दर Hair Styles के लिए ज़रूरी है सुन्दर और घने मुलायम बाल |  काले लम्बे और घने बाल हर लड़की की चाहत होते है पर अक्सर कई कारणों से बालो की ग्रोथ रुक जाती है| और बाल  रूखे और बेजान हो जाते है | और फिर सेलून और पार्लर में या फिर महंगे शैम्पू और कंडिशनर हमारे बालो को और भी बेजान कर देते है |

Read This Article: मेरी बिंदिया ब्राइडल टीम- नोएडा की सर्वोत्तम प्री-ब्राइडल और ब्राइडल मेकअप टीम वेन्यू के लिए | Meribindiya Bridal Team – Noida’s Best Pre Bridal & Bridal Makeup Team at Venue Services in Hindi

हम आज आपको आज कुछ ऐसे घरेलु उपाय बता रहे है जिससे आपके बाल कुछ ही दिनों में लम्बे व चमकदार और खूबसूरत हो जायेंगे और शादी वाले दिन आप के लहराते बालों को देखकर दुल्हे राजा यही कहेंगे

          ये रेशमी जुल्फें …इन्हें देखकर जी रहे हैं सभी

तेल मालिश  (Oil Message for Beautiful hair)

अक्सर लडकिया तेल मालिश से घबराती है क्यूंकि इससे बाल चिपकू हो जाते है परन्तु ये आपके बालो के पोषण के लिए अत्यंत आवश्यक है | नारियल तेल या कोई भी पोशक तेल से हफ्ते में तीन बार सोने से पहले बालो की अच्छे से मालिश करे | जैतून के तेल की मालिश भी बहुत ही उपयोगी हो सकती है |

Bridal hair style for curly hair

जैतून का तेल बालो के लिए औषधी की तरह काम करता है|हफ्ते में तीनबार  इसकी मालिश करने से

Read This Article: दिल्ली एनसीआर में शीर्ष 10 ब्राइडल मेहंदी कलाकार – Top 10 Bridal Mehndi Artist in Delhi NCR

बालो  में रक्त संचार बढता है और बाल लम्बे होते है |शादी के में बनाई जाने वाली Bridal Hair Style में कई Chemicals का उपयोग होता है जिनसे बालों को नुक्सान हो सकता है इसलिए बालों की मजबूती के लिए Oil Message for Hair बहुत ज़रूरी है |

दही और फिटकरी ( Curd And Alum ) 

दही और फिटकरी में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर अपने बालो को अच्छे से मसाज करे | अगर दही खट्टा हो तो और ही अच्छा होगा |

Read This Article: मेकअप है हर दुल्हन का गहना, मिलिये दिल्ली-एनसीआर के टॉप 10 वेडिंग मेकअप आर्टिस्टस से

ये आपके बालो से गंदगी को साफ़ करेगा और Danderuff  और Split Ends को भी  ठीक करेगा | साथ ही बालो की जड़ो में होने वाली खुजली या इन्फेक्शन को भी ठीक करेगा | तो अपने Pre Bridal Hair Care Routine में इन दोनों को भी शामिल कर लें |

मेथी दाने का पेस्ट ( Fenugreek Seeds for Beautiful Hair )

मेथी दाने का पेस्ट बालो को लंबा करने में बहुत ही कारगर साबित होता है | मेथी दाना को रात भर कर भिगो कर रखे और फिर सुबह इसका पेस्ट बना कर बालो में लगा ले | लगभग 1 -2  घंटे इसे लगा के रखे उसके बाद बालो को धो ले |

Indian hairstyle

हर सप्ताह एक दो आर ये उपचार करे आपके आल लम्बे व खूबसूरत हो जायेंगे | अगर आप Bridal Hair Bun बनाना चाहती है या फिर Bridal Fishtail choti सभी के लिए   लम्बे बाल बहुत ही सुन्दर लगते हैं |

आंवला, रीठा, शिकाकाई (Aanwla, Reetha, Shikakai )

इन तीनो के पाउडर बाज़ार में मिल जाते है या फिर आप घर पर ही इन्हें पीस कर पाउडर बना कर रखले और सर धोने से कुछ देर पहले इने पेस्ट को बालो में लगाए और फिर अच्छे से मसाज करके धो ले |

Read This Article: Multani Mitti – Every Bride’s Best Friend for Skin Care and Hair Care

आंवला बालो  को काला करता है ,रीठा सफाई करता है और शिकाकाई बालो की लम्बाई बढाने में सहायक है | इन तीनो के इस्तेमाल से आपके बालों को चमक और मजबूती मिलती है तो शादी के एक महीने पहले से ही बालों को धोने के लिए इन का इस्तेमाल शुरू कर दें ताकि शादी वाले आपकी Bridal Hair Style एकदम Perfect लगे |

अंडा (Egg for Hair Care )

अगर आपके बालो में चमक की कमी है तो ये सबसे कारगर उपाय है एक अंडे को फोड़कर उसके सफ़ेद भाग को बालो में लगाए फिर थोड़ी देर बाद धोले आपके बाल चमक उठेंगे | Egg में मौजूद Protien बालों को बहुत मज़बूत बनाता है Bridal Hair Style में बालों को नुक्सान होने की संभावना को कम करता है |

चाय पत्ती ( Tea for Pre Bridal Hair care Routine )

चाय की पत्ती को उबालकर बालो में लगाये इससे भी बालो में  चमक आती है और बाल सुन्दर बनते है |

प्याज का रस (Onion Juice for Hair Care )

प्याज का रस बालो में लगाने से बालो में होने वाला इन्फेक्शन भी दूर होता है और बालो की लम्बाई भी बढती है |

Bridal Hair care

इसके साथ ही सही समय  पर अपने बालो को कटवाते रहे या ट्रिम करवाते रहे इससे बालो की दो मून्हो की समस्या भी दूर होगी और बालो की लम्बाई ही बढेगी |इसके साथ ही बालो की साफ़ सफाई का ध्यान रखे और हरी सब्जिया और फल खाए और तनाव से दूर रहे |

Read This Article: रियल ब्राइड्स द्वारा पहने जाने वाले 15 ट्रेंडिंग मांग टिक्का डिज़ाइन्स – 15 Latest Design Maang Tikka Worn by Real Brides

शादी से एक माह पहले ही बालों का ख्याल रखना शुरू कर दें अगर Hair Cut या Colour करवाना है तो अच्छे Beauty Salon से ही करवाएं |

 बस इन कुछ उपायों को आजमाए और महीने भर मे आपके बाल लम्बे और खूबसूरत हो जायेंगे |

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply