हर लड़का या लड़की का सपना पढाई करने के बाद एक अच्छी सरकारी नौकरी करने का होता है। ऐसा ही एक सपना कुछ सालों पहले देखा था सरिता जी ने। कभी किताबों और रिसर्च पेपर से प्यार करने वाली सरिता आज एक बड़े और फेमस ब्यूटी सैलून की मालिक है।
PhD करके स्टूडेंट जहाँ ज्यादातर स्टूडेंट का सपना प्रोफेसर या साइंटिस्ट बनने का होता है वहीं सरिता जी ने PhD करने के बाद खुद का स्टार्टअप करने का सोचा और आज कई महिलाओं को रोजगार प्रदान कर रही है।
आज के इस सफलता की कहानी में हम सरिता की के बारे में बताने जा रहे है। आज हम जानेंगे PhD से सैलून खोलने तक सरिता की जिद और जुनून ने जानिए कैसे बदली ज़िंदगी की तस्वीर।
सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सरिता के मेकअप आर्टिस्ट बनने का यह सफर आसान नहीं था। सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सरिता ने कई परेशानियों का सामना करते हुए आज उस मुकाम को हासिल किया है जहाँ एक माध्यम परिवार की लड़की का पहुंचना नामुमकिन माना जाता है।
आपको बता दें बिहार के मुजफ्फरपुर में जन्मी यह साधारण सी लड़की आज मेकअप इंडस्ट्री में अपना अलग पहचान बना रही है। सरिता जी का जन्म एक बहुत ही मीडिल क्लास फैमली में हुआ ऐसे में बचपन में उन्हें कई मुसीबतो का सामना करना पड़ा।
मेकअप आर्टिस्ट सरिता की शादी साल 2010 में हुई बिहार के ही सीतामढ़ी के रहने वाले एक सिविल इंजीनियर से हुई। शादी के बाद उनके जिंदगी में थोड़ी खुशियां आई और वह अपने पति के साथ नोएडा रहने के लिए आ गई।
मेकअप आर्टिस्ट सरिता जी की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव में ही हुई थी उसके बाद उन्होंने पीएचडी की। पढाई के दौरान ही उनकी शादी हो गई।
समय के साथ सब अच्छा चल रहा था लेकिन एक दिन अचानक से उनके पति की जॉब चली गई उसके बाद मेकअप आर्टिस्ट सरिता जी ने कुछ बनने का ठाना और फिर से पढाई करने लगी लेकिन अच्छी जॉब लगने के आसार अभी भी नहीं दिख रहे थे ऐसे में उन्होंने सोचा तब तक मेकअप का काम कर लेती हूँ।
ऐसे में उन्होंने नोएडा में एक पार्लर ज्वाइन किया और वह से बेसिक मेकअप कोर्स सीखा। कुछ समय बिता और वह घर से ही मेकअप करना शुरू कर दी। एक दिन अचानक मेकअप आर्टिस्ट सरिता ने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने का सोचा और उन्होंने नई करियर की शुरुआत की।
Read more Article : Master In Makeup Course के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।
सरिता जी ने बताया कि उन्होंने बेसिक मेकअप कोर्स करना सिख लिया था और अपने क्लाइंट का घर से ही हेयर कट,फेसियल कर दिया करती थी लेकिन प्रोफेशनल मेकअप के लिए बाहर से मेकअप आर्टिस्ट को बुलाना पड़ता था। एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट आने का काफी ज्यादा चार्ज किया करते थे।
ऐसे में सरिता जी के मन में आया कि जो पैसे मैं इन मेकअप आर्टिस्ट को देती हूँ क्यों न खुद कोर्स करके उनका मेकअप किया करू। सरिता जी ने बिना देर किए यह बात अपने पति को बताई और उनके पति ने पूरा सपोर्ट किया।
मेकअप आर्टिस्ट सरिता जी ने भी गूगल पर एक अच्छी एकेडमी की तलाश करना शुरू किया और उन्हें इंडिया की 6 बार की अवॉर्ड विनिंग एकेडमी सबसे टॉप में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दखाई दी। सरिता जी ने गूगल से ही नंबर निकाला और एडमिशन के लिए एकेडमी में कॉल किया।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की तरफ से उन्हें पूरी जानकारी दी गई कुछ समय के बाद मेकअप आर्टिस्ट सरिता जी ने एडमिशन लिया और कोर्स करना शुरू किया।
सरिता जी ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स के दौरान का अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके पति का ट्रांसफर उसी समय मुंबई में हो गया और उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए एडमिशन ले लिया था ऐसे में उन्होंने अपने पति को अकेले जाने को कहा और वह कोर्स करने में जुट गई।
कोर्स के दौरान ही उन्हें अपने बच्चों को संभालना था और खुद आकर क्लास अटेंड करना था ऐसे में बिना हार मानें कोर्स को पूरा किया। इसके साथ ही सरिता जी को अपने घर से पार्लर भी चलाना था जिसकी वजह से थोड़ा बहुत परेशानी होती थी उन्होंने उसके लिए भी समय निकाला और काम करती रही।
वहीं मेकअप आर्टिस्ट सरिता जी ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में बताया कि यहां के स्टाफ बहुत सपोर्टिव है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ऑनर माही मैम ने कोर्स के दौरान बहुत सपोर्ट किया। कई बार फ़ीस न टाइम से दे पाने पर दिल करता था कोर्स छोड़ दू लेकिन माही मैम के सपोर्ट की वजह से कोर्स नहीं छोड़ा और मैम ने कहा कि कोर्स न छोडो बाद में फ़ीस दे देना। सरिता जी ने बताया कि जो चीजें समझ में नहीं आती थी ट्रेनर बार – बार बताते थे।
Read more Article : Top 10 Makeup Academy in India in 2025 जानिए संपूर्ण डिटेल।
सरिता जी ने बताया कि कोर्स के बाद अपने पार्लर में काम करते हुए कलाइंट का रिव्यू अच्छा आने लगा ऐसे में लगा कि अब इस पार्लर को बड़ा किया जाए और एक सैलून खोला जाए। इसके बाद मैंने घर पर ही सैलून खोला और आज इसी काम से अपनी अलग पहचान बना रही हूँ।
सरिता जी का कहना है कि अगर परिवार का सपोर्ट है तो आप बड़ी से बड़ी ऊंचाई को छू सकते है। अब धीरे – धीरे सरिता जी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सैलून का प्रचार प्रसार कर रही है।
Read more Article : कैसे बनी मंजू एक सफल मेकअप आर्टिस्ट? जानिए उनकी पूरी journey
उत्तर :- सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सरिता का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था। बिहार में जन्मी यह साधारण सी लड़की आज मेकअप इंडस्ट्री में अपना अलग पहचान बना रही है। सरिता जी का जन्म एक बहुत ही मीडिल क्लास फैमली में हुआ ऐसे में बचपन में उन्हें कई मुसीबतो का सामना करना पड़ा।
उत्तर :- मेकअप आर्टिस्ट सरिता जी की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव में ही हुई थी उसके बाद उन्होंने पीएचडी की। पढाई के दौरान ही उनकी शादी हो गई। उसके बाद उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट बनने का सोचा।
उत्तर :- सरिता जी को बेसिक मेकअप कोर्स करना आता था और अपने क्लाइंट का घर से ही हेयर कट,फेसियल सभी चीजें घर से कर दिया करती थी। वहीं प्रोफेशनल मेकअप के लिए उन्हें बाहर से मेकअप आर्टिस्ट बुलाना पड़ता था ऐसे में उन्होंने सोचा कि जो पैसे मैं इन मेकअप आर्टिस्ट को देती हूँ क्यों न खुद कोर्स करके उनका मेकअप किया करू। यही से शुरू होती है सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सरिता का मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर।
उत्तर :- सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सरिता ने मेकअप कोर्स इंडिया की नंबर वन ब्यूटी और मेकअप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से किया। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में सरिता जी ने बताया कि यहां के ट्रेनर बहुत सपोर्टिव है हमेशा मदद करते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ऑनर माही मैम भी बहुत अच्छी है वह भी अपने स्टूडेंट का काफी ध्यान रखती है।