आज मेकअप की दुनिया में मंजू एक फेमस नाम है। मेकअप की दुनिया में आने का यह सफर आसान नहीं था। मंजू की कहानी मेहनत, लगन और जुनून की वो मिसाल है जो हर उस इंसान को प्रेरित करती है, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहता है।
आज उन्होंने अपने मेहनत और काबिलियत से वह मुकाम हासिल किया है जिसको पाने के लिए लोगो को वर्षों लग जाता है। आइए आज के ब्लॉग में जानते है मेकअप आर्टिस्ट मंजू के सफलता की पूरी कहानी।
Read more Article : वीएलसीसी सैलून में हेयर ड्रेसर की जॉब कैसे पाएं । How to get a hairdresser job in VLCC salon
मेकअप आर्टिस्ट मंजू का जन्म एक साधारण परिवार में उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह बचपन से ही होनहार और मेहनती थी। बचपन में मेकअप आर्टिस्ट मंजू को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रही।
जिंदगी के उतार चढाव के बीच उन्होंने आज अपनी एक अलग पहचान बनाई है और खुद एक बड़ी सैलून की ओनर है और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में फेमस है।
मेकअप आर्टिस्ट मंजू के शादी की बात करें तो सिर्फ 8 साल की उम्र में उनकी शादी करवा दी गई थी। इसके बावजूद उन्होंने अपना पूरा फोकस करियर पर दिया और आज कई महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो जिंदगी में हार मान लेती है।
मेकअप आर्टिस्ट मंजू ज्यादा पढ़ी – लिखी नहीं है उनकी पूरी पढाई गांव में हुई है वह केवल पांचवी क्लास तक पढ़ी है। मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण उन्होंने आगे की पढाई पूरी नहीं की और वह कम उम्र में ही अलग-अलग जगह पर काम करने लगी। मंजू बचपन से ही तेज दिमाग की थी उन्होने बचपन में ही यह ठान लिया था कि भले ही कम पढ़ाई किया है लेकिन एक दिन सफल वीमेन बनकर दिखाना है।
मंजू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैंने अपने कम एजुकेशन को कमजोरी नहीं बनाया बल्कि बचपन में ही ठान ली थी की मुझे कुछ करना है,इसलिए मैंने पूरी लगन और मेहनत साथ और ईमानदारी के साथ दिन रात अपने सपने को पूरा करने में लगा दिया जिसका परिणाम आज सामने है मै मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जानी जाती हूँ और मेकअप एक सैलून भी है।
मेकअप आर्टिस्ट मंजू का शुरुआती सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। जहाँ भारत में 8 -10 साल के बच्चे हाथ में बैग लेकर स्कुल जाते है और अपने करियर और फ्यूचर के बारे में सोचते है वहीं मेकअप आर्टिस्ट मंजू की शादी कम उम्र सिर्फ 8 साल में ही करवा दी गई।
कम उम्र में शादी होने की वजह से उनके ऊपर परिवार की काफी जिम्मेदारियां आ गई और साल बाद ही कम उम्र में उन्हें बच्चे भी हो गए। कुछ समय तक तो मंजू एक हॉउस वाइफ के रूप में काम करती रही लेकिन कुछ समय के बाद परिवार में आर्थिक तंगी को कम करने के लिए जॉब करने का फैसला किया और वह सिलाई का काम करने लगी।
सिलाई का काम करते हुए कुछ साल बीत गए और मंजू भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए पति के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गई।
Read more Article : Master in Makeup and Hairstyling Course के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।
मेकअप आर्टिस्ट मंजू के दिल्ली आने के बाद भी मुश्किलों ने उनका साथ नहीं छोड़ा और वह अपने घर के काम – काज में फिर से लग गई। समय बीतता गया और उन्होंने अपने पति से जॉब करने की परमिशन मांगी और उन्हें परमिशन मिल गई।
मेकअप आर्टिस्ट मंजू को यह समझ में नहीं आ रहा था कि कौन सी जॉब करूं क्योंकि पढ़ाई तो सिर्फ 5वीं तक है और कोई जॉब मिल नहीं सकती ऐसे में शुरु में उन्होंने सिलाई – कढ़ाई का काम घर से करना सही समझा।
सिलाई कढ़ाई के पैसे से उन्होंने अपने लिए एक मशीन ख़रीदा और परिवार को सँभालने लगी। मजू को मेकअप की थोड़ा – बहुत जानकारी पहले से ही थी। एक पड़ोसन की सलाह पर मेकअप आर्टिस्ट मंजू ने मेकअप की दुनिया में कदम रखा।
शुरुआत में मंजू ने उन्हीं पड़ोसन से बेसिक मेकअप की जानकारी ली और घर में सेटअप डालकर घर से ही अगल – बगल की महिलाओं का मेकअप करना शुरू किया लेकिन उन्हें तब और झटका लगा जब एक दिन एक महिला ने उनसे यह कहके मेकअप करवाने से मना कर दिया की आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट नहीं हो।
इसके बाद मंजू ने प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने की ठान ली और उसके बारे में और जानकारी हासिल करने लगी। एक दिन उन्होंने गूगल पर प्रोफेशनल मेकअप और ब्यूटी एकेडमी के बारे में सर्च किया और सबसे पहले नंबर पर मंजू को इंडिया की टॉप मेकअप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी मिली और यहां से शुरू हुई उनके प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर।
मेकअप आर्टिस्ट मंजू की मानें तो उन्होंने कई दिनों तक ऐसे ही मेकअप एकेडमी के बारे में सर्च करती रही और उन्हें हर बार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ही नंबर 1 पर दिखाई दी।
इसके बाद उन्होंने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में और जानना चाहा तो तो उसकी ऑनर माही मैम के बारे में उन्हें पता चला जिन्होंने ने अपने इंजीनियरिंग के लाखों की जॉब छोड़कर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की शुरुआत की है।
ऐसे में मंजू ने बिना डरे एकेडमी के नंबर पर कॉल करके मेकअप कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी ली और कुछ समय में ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडमीशन लेकर मेकअप कोर्स करना शुरू कर दिया।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में मंजू ने बताया कि यहां के ट्रेनर बहुत सपोर्टिव है सभी स्टूडेंट के एक – एक डाउट को क्लियर करते है। यहां ज्यादा बच्चों का बैच नहीं चलता है और थ्योरी के साथ – साथ प्रैक्टिकल पर ज्यादा फोकस किया जाता है।
इतना ही नही मेकअप आर्टिस्ट मंजू ने कहा कि माही मैम स्वयं आकर कमजोर स्टूडेंट की पूरी तरफ से मदद करती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एग्जाम में भी मंजू ने सेकेंड पोजीशन हासिल किया था।
मेकअप आर्टिस्ट मंजू ने कोर्स करने के बाद कुछ समय तक फ्रीलांसिंग काम किया उसके बाद अपना खुद का एक अच्छा सा पार्लर ओपन किया। पार्लर खोलने के बाद लगातार उन्होंने उसके मार्केटिंग पर काम किया और कम पढ़ी लिखी होने के बाबजूद आज एक फेमस मेकअप आर्टिस्ट बन चुकी है।
मंजू लगातर अब अपने पार्लर के लिए काम कर रही है बड़े – बड़े सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट मंजू के यहां मेकअप करवाने आते है। इसके साथ ही मंजू का सफर अभी यही खत्म होने वाला नहीं है भविष्य में उन्हें एक अच्छी एकेडमी और सिलाई सेंटर भी खोलना है जिससे गांव की और भी महिलाएं अपने करियर को संवार सकें।
मंजू का कहना है कि अगर 2 -3 हजार लड़कियों को मैंने मेकअप आर्टिस्ट बना दिया यही मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। मेकअप आर्टिस्ट मंजू का कहना है कि यहां तक पहुँचने में उनके पति का बहुत बड़ा योगदान है।
मेकअप आर्टिस्ट मंजू का कहना है कि सबसे पहले अच्छे मेकअप एकेडमी से कोर्स करना चाहिए। छोटी – छोटी सर्विस ले उसके बाद में अपना सेटअप डालें इसके साथ ही एक मेकअप आर्टिस्ट के पास में एक्स्पीरियस होना जरुरी है।
इसके साथ ही स्टूडेंट को अगर अपना खुद का सैलून या पार्लर चलना है तो स्टूडेंट को फुल मेकअप कोर्स या फुल हेयर कोर्स या फुल ब्यूटीशियन कोर्स करना चाहिए।
L-59, Som Bazar Rd, Block B, Raja Puri, Uttam Nagar, New Delhi, Delhi, 110059
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 9315768512
उत्तर :- मेकअप आर्टिस्ट मंजू का बचपन बहुत ही गरीबी में बिता था। बचपन में मेकअप आर्टिस्ट मंजू को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रही। जिंदगी के उतार चढाव के बीच उन्होंने आज अपनी एक अलग पहचान बनाई है और खुद एक बड़ी पार्लर की ओनर है। वह बचपन से ही होनहार और मेहनती थी।
उत्तर :- मेकअप आर्टिस्ट मंजू की पढाई सिर्फ 5वीं तक हुई है। वह ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है। मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण उन्होंने आगे की पढाई पूरी नहीं की और वह कम उम्र में ही अलग – अलग जगह पर काम करने लगी।
उत्तर :- मेकअप आर्टिस्ट मंजू ने अपना मेकअप कोर्स मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से किया। मेकअप कोर्स करने के बाद मंजू ने अपना खुद का सैलून खोला। मंजू ने बताया कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ट्रेनर बहुत सपोर्टिव है।
उत्तर :- मेकअप आर्टिस्ट मंजू ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करने के बाद कुछ समय तक फ्रीलांसिंग काम किया उसके बाद अपना खुद का एक अच्छा सा पार्लर ओपन किया।