कैसे पारुल गर्ग एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनीं ? How Parul Garg Became a Successful Makeup Artist ?

पारूल गर्ग जैसी मेकअप आर्टिस्ट आखिरकार कौन नहीं बनना चाहता है? लेकिन क्या आप सभी जानते हैं पारूल गर्ग इस मुकाम तक कैसे पहुंची? नहीं जानते हैं तो क्या जानना चाहते है? यदि हां तो दोस्तों आज मैं आपको पारूल गर्ग एक सेक्सेफुल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनी इस बारे में बताऊंगी। पारूल गर्ग ने अपने कौशल को समझते हुए लगातार मेकअप कला में समय और श्रम लगाया है।

उन्होंने अपने कौशल को बढ़ाते हुए अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने कामों का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने काम की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विभिन्न ट्रेनिंग भी ली, जैसे कि ब्यूटी कोर्सेज, सेमिनार और वर्कशॉप्स आदि।

इसके अलावा, उन्होंने एक स्वयंसेवी रूप से अपने योग्यता को बढ़ाने के लिए नए और उन्नत टेक्निस की भी ट्रेनिंग की। बता दें, पारूल गर्ग ने अपना खुद का ब्रांड और खुद को अलग बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपडेट रहती है। पारूल गर्ग अपने क्लाइंट की आफटर बिफॉर की वीडियो, फोटोज अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपडेट करती रहती है।

पारूल गर्ग ने एक सफल मेकअप कलाकार बनने के लिए निम्न कदम उठाए

1. अच्छी एकेडमी से करें कोर्स

पारूल गर्ग ने मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग के लिए अच्छी एकेडमी का चयन किया था। उन्होंने एयरब्रश मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग TEMPTU से की है। और पारूल गर्ग ने एडवांस मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से की है।

2. मेकअप के लिए अपनी प्रतिभा को किया विकसित

पारूल गर्ग अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए नियमित रूप से प्रेक्टिस करती है। जिससे पहले अपनी स्किल्स को रोजाना अपडेट कर सके।

3. नए प्रोडेक्ट्स को करती हैं ट्राय

पारूल गर्ग अपने क्लाइंट के लिए नए-नए प्रोडेक्ट्स रखती है। और वह क्लाइंट के अनुसार उनके नीड के एकोडिंग प्रोडेक्ट यूज करती है।

4. सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव

पारूल गर्ग सोशल मीडिया पर अपने वर्क को दिन-पर-दिन प्रमोट करती है। वह अपनी ब्राइडल्स का पहले का वीडियो और बाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर टाइम-टू-टाइम अपडेट करती रहती है।

Web: मेकअप आर्टिस्ट में कैरियर कैसे बनायें (meribindiya.com)

5. अपनी स्किल्स और एक्सपीरियंस का करती है यूज

पारूल गर्ग रोजाना अपनी स्किल्स को अपडेट करती रहती है। और अपने एक्सपीरियंस के अनुसार अपनी स्किल्स को और बहतर बनाती है। पारूल गर्ग नई-नई टेक्निक्स का भी यूज करती है।

6. पारूल गर्ग खुद पर आत्मविश्वास रखती हैं

पारूल गर्ग ने अपनी कला में सफल होने के लिए खुद का आत्मविश्वास बढ़ाती है और स्वयं को परामनेंट रूप से प्रतिस्थापित करने के लिए काम करती है। पारूल गर्ग खुद पर नेगेटिव रिव्यू का असर बिल्कुल भी नहीं डालती है।

7. पारूल गर्ग नए विकास के लिए हमेशा तैयार रहती हैं

पारूल गर्ग ने अपनी कला में नए-नए विकास के लिए हमेशा तैयार रहीं है। उन्होंने नए टेक्निक्स का यूज करके नए-नए लुक को भी निकाला है।

8. अपने रिलेशन को रखती है अच्छा

पारूल गर्ग अपने क्लाइंट के साथ अपना व्यवहार काफी अच्छा रखती है। उनके क्लाइंट उनके पास बार-बार आए, इसके लिए वह उन्हें डिसकाउंट आदि ऑफर देती रहती है। वे नए प्रोजेक्ट्स के लिए नेटवर्किंग काफी स्ट्रोग रखती है। पारूल गर्ग अपने क्लाइंट के साथ हमेशा खुशनुमा व्यवहार रखती है। 

9. कंपटीशन में करती थी पार्टिसिपेट 

पारूल गर्ग अपनी स्किल्स को अपडेट करने के लिए छोटे-से-छोटा कंपटीशन ही क्यों न हो वह उसमें भी पार्टिसिपेट रखती है। इसलिए आप भी किसी भी प्रकार के कंपटीशन को स्किप बिल्कुल भी न करें और जितना हो सके उतना कंपटीशन्स में पार्टिसिपेट करें। वैसे दोस्तो मेकअप आर्टिस्टों के लिए एक सुनहरा मौका है।

ऐसा इसलिए क्योंकि आईबीई एक इवेंट का आयोजन कर रहा हैं, जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है। इसमें आप पार्टिसिपेट करके अपनी स्किल्स को अपडेट कर सकते है साथ ही अपना नेटवर्थ और स्ट्रोग भी कर सकते है। चलिए अब इसके बारे में पूरी डिटेल्स में जानते हैं। 

https://bridalglamguide.com/hindi/the-planet-of-hair-cloning-hair-extension-service/

आईबीई अवार्ड 2023

इंडिया की टॉप ब्यूटी संस्था इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट एक बहुत बड़े इवेंट का आयोजन कर रहे है। जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है, जो कि 27 जून 2023 को कौंशाबी के Clarks Inn होटल में आयोजित होगा। जिसमें ब्राइडल मेकअप कंपटीशन एंड एडवांस हेयर स्टाइल कंपीटशन होगा। जिसमें पूरे इंडिया से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर भाग लेंगे। आईबीई अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट प्रिंस नरूला है। प्रिंस नरूला के साथ-साथ अपनी इंस्ट्री के कई एक्सपर्ट इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे।

टॉप 3 विनर्स को प्रिंस नरूला के हाथों अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस इवेंट को बहुत सारे डिजीटल एंड प्रिंट मीडिया कवर करेंगे। जिसकी वजह से पार्टिसिपेट्स  का वर्क लाखों लोगों तक पहुंचेगा। इसलिए यह एक बहुत अच्छा मंच है, जहां से मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अपना टेलेंट शो करके ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम कमा सकते हैं। यह इवेंट मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट के करियर को बहुत अच्छा बुस्ट देगा।

Also Read: पूजा खुराना मेकअप आर्टिस्ट: रिव्यू एंंड चार्जेस । Pooja Khurana Makeup Artist : Review and Charges

यदि आप हेयर स्टाइलिस्ट हैं, तो हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें। और यदि आप मेकअप आर्टिस्ट या ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट हैं, तो आप मेकअप कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें।

इस इवेंट में कुछ शहरों की टॉप एकेडमी एंड टॉप सैलून्स को भी अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसलिए यदि आप कोई एकेडमी या सैलून चलाते हैं, तो अपने एकेडमी या सैलून को जल्द-से-जल्द नॉमिनेट करें।

आईबीई अवॉर्ड 2023 मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कंपिटिशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट

  1. पहले, दूसरे और तीसरे उपविजेता को ट्रॉफियां दी जाएंगी। यह ट्रॉफियां सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों दिया जाएगा।
  2. पहले 50 पार्टिसिपेट को गुडी बैग दिए जाएंगे।
  3. सभी पार्टिसिपेट को सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों ट्रॉफी दी जाएगी और प्रिंस नरूला के साथ सभी पार्टिसिपेट की फोटो खींची जाएगी।
  4. सभी पार्टिसिपेट को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डायरेक्टर के हाथों सार्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
  5. इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा डिजिटल मीडिया कवरेज होगी। इससे आपके वर्क की मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने डिजिटल के जरिए से होगी।
  6. इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा प्रिंट मीडिया कवरेज होगी।  इससे आपकी मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने प्रिंट मीडिया के जरिए से होगी।
  7. सभी पार्टिसिपेट को ऑनलाइन ब्राइडल मैगजीन में अपना पेज आर्टिकल मिलेगा।
  8. सभी मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट को हाई क्वॉलिटी फोटोग्राफी करवाई जाएगी।
  9. सभी मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट को 1 मिनट की वीडियो मिलेगी।
  10.  सभी पार्टिसिपेट्स को और उनके मॉडल को फुड के 2 पास मिलेंगे। 

इवेंट के बारे में ज्यादा जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें।

मोबाइल नंबर:- 8595172415

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply