कैसे बनी Aashi एक सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट? पढ़िए उनकी inspiring journey!

सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi के सफलता की पूरी कहानी। 

On this page

मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ कर रहे है ऐसे में इस इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए और अपनी पहचान बनने के लिए हर साल हजारों स्टूडेंट आते है। इस इंडस्ट्री में वही MAKEUP ARTIST अपना नाम कमा पाते है जिन्होंने पूरी निष्ठा और लगन से काम किया हो।

ऐसा ही एक सफर तय किया सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi ने। आज मेकअप आर्टिस्ट आशी मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुकी है। मेकअप की दुनिया की यह साधारण सी लड़की का सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनने का यह सफर आसान नहीं था।

सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi की यह कहानी मेहनत, जूनून और सपनों को हकीकत में बदलने का है। ऐसे में आज हम सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi के सफलता की पूरी कहानी के बारे में जानेंगे।

सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi का प्रारंभिक जीवन :- 

सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi का जन्म गरीब फैमली में हुआ था। सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi का बचपन बहुत ही मुश्किलों में बिता। घर में बड़ी होने के कारण उनके ऊपर ही कम उम्र में जिम्मेदारी आ गई। इसके साथ ही सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi की शादी मात्र 15 साल की उम्र में हो गई। शादी के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई।

आशी के पति हमेशा मारपीट करते है जिससे उनका शादी का रिश्ता ज्यादा न चल पाया और तलाक हो गया। ऐसे में सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi के ऊपर और भी जिम्मेदारी आ गई उन्होंने बिना हार माने सपने को पूरा करने के लिए दिन – रात मेहनत करना शुरू किया और मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री में कदम रखा। 

मेकअप आर्टिस्ट Aashi की प्रारंभिक शिक्षा :-

मेकअप आर्टिस्ट आशी की पढाई DELHI से हुई थी। मेकअप आर्टिस्ट Aashi हाई स्कूल में एक बार फेल भी हो गई जिसके बाद उनके घर वालो ने पढाई बीच में ही छुड़वा दिया। परिवार की जिम्मेदारी के कारण मात्र 13 साल की उम्र में ही आशी जॉब करने लगी थी।

इसके साथ ही पढाई छूटने के बाद आशी की शादी करवा दिया गया। मेकअप आर्टिस्ट आशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति बहुत मारपीट करते थे जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।

इन मुसीबतो के बीच कम उम्र में ही आशी को एक बेटी हुई। बेटी के ऊपर किसी भी तरह का गलत प्रभाव न पड़े इसलिए आशी अपने पति से अलग हो गई और बेटी के करियर के बारे में सोचने लगी।

आशी शादी के पहले से मेकअप करते हुए मेकअप आर्टिस्ट को अपने गली के पार्लर में  देखती थी ऐसे में उन्होंने भी बचपन में ही यह ठान लिया था कि बड़े होकर उन्हें भी मेकअप आर्टिस्ट बनना है। पति से अलग होने के बाद उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने में जी जान लगा दिया और घर के काम साथ में मेकअप के बारे में भी जानकारी हासिल करना शुरू कर दिया। 

Read more Article : Top 10 Makeup Academy in India in 2025 जानिए संपूर्ण डिटेल।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से किया मेकअप कोर्स :- 

आशी के लिए मेकअप कोर्स करना आसान नहीं था उन्हें ऐसे एकेडमी की तलाश थी जहाँ ट्रेनर उनकी हर तरफ से मदद कर सके। ऐसे में आशी ने गूगल की मदद ली और उन्हें INDIA KI NUMBAR ONE ACADEMY मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में जानकारी हुई।

आशी ने मेकअप कोर्स करने की इच्छा अपनी दूसरी बहन को बताया और बहन ने पूरा सपोर्ट किया और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नोएडा ब्रांच में जानकारी के लिए भेज दिया। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में पहुंचकर आशी माही मैम जो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ऑनर है से मिली और अपनी एडमिशन के बारे में जानकारी ली साथ ही मैंम को अपनी फैमली समस्या के बारे में भी बताया। माही मैम ने आशी को पूरी तरह से सपोर्ट करने का भरोसा दिलाया। 

मैम ने उन्हें पूरी एकेडमी घूमने के लिए कहाँ और पूरी तरह से उन्हें संतुष्ट किया की यहां मेकअप कोर्स के लिए ज्यादा पढ़े लिखे होने की नहीं बल्कि अच्छे से समझ की जरुरत है। इसके साथ ही कोर्स के दौरान भी मेकअप आर्टिस्ट आशी को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा कई बार वह फ़ीस नहीं जमा कर पाती थी लेकिन मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ऑनर माही मैम ने उन्हें भरोसा दिलाया की कोर्स न छोडो और आराम से फ़ीस जमा कर देना। 

कुछ समय बीता और आशी ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडमिशन लेकर प्रोफेशनल मेकअप कोर्स किया। मेकअप आर्टिस्ट आशी ने बताया कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ट्रेनर बहुत सपोर्टिव है स्टूडेंट के एक – एक डाउट को क्लियर करते है। 

कोर्स के बाद आशी बनी सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट :- 

कोर्स करने के दौरान ही आशी कुछ समय तक माही मैम के सपोर्ट से फ्रीलंसिंग वर्क करने लगी। आशी का भी कहना है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की तरफ से ही मुझे ज्यादा फ्रीलांसिग वर्क मिला। मेकअप आर्टिस्ट आशी कुछ समय बाद आशी की जान-पहचान बाहर हुई और उन्हें मेकअप के लिए क्लाइंट मिलने लगे।

मेकअप आर्टिस्ट आशी ने तमाम मुसीबतो का सामना करते हुए एक अपना छोटा सा मेकअप का सेटअप घर पर ही कर डाला। इसके लिए भी आशी ने कई जगह से लोन लिया और उनके कुछ खास दोस्तों ने भी मदद की।

अपने इस मेकअप स्टूडियो का नाम उन्होंने परी मेकओवर हाउस  रखा। यह नाम उन्होंने अपने बेटी के नाम पर रखा। इसके साथ ही आशी ने आज जहाँ मेकअप स्टूडियो खोला है उस पूरे घर को ही खरीद डाला।  मेकअप आर्टिस्ट आशी को यही नहीं रुकना था इसलिए उन्होंने अपने पार्लर का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और देखते ही देखते उनका पार्लर काफी फेमस हो गया। इसके साथ ही सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट

Read more Article : Certification in Hair Course के बारे में संपूर्ण जानकारी। 

नए मेकअप आर्टिस्ट के लिए सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट आशी की सलाह :- 

आज आशी सिर्फ मेकअप आर्टिस्ट ही नहीं बल्कि सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट बन चुकी है। सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट आशी आज कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है और उनका भी कहना है कि लेडीजों को आगे बढ़ाना उनका पहला मकसद है। अगर कोई लड़की मेकअप या ब्यूटी इंडस्ट्री में आरही है तो सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट आशी का कहना है कि एक्स्पीरियस का होना बहुत जरुरी है।

इसके साथ ही शुरू में वह अपना मेकअप स्टूडियो या पार्लर अपने घर से ही शुरू कर सकती है ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं है। मेकअप आर्टिस्ट आशी का कहना है कि अच्छी सर्विस देंगे तो क्लाइंट खुद ही रिपीट आएंगे। इसके साथ ही स्टूडेंट के लिए आशी का कहना है कि एक स्टूडेंट को फुल मेकअप कोर्स या फुल ब्यूटी पार्लर कोर्स करना चाहिए। 

बड़े सेलेब्रेटी मेकअप का किया है मेकअप :- 

आशी ने बताया कि उन्होंने कई बड़े सेलेब्रेटी का भी मेकअप किया है। जिसमें भाग्यलक्ष्मी में काम करने वाली मुनीरा कुदरती साथ ही सुन्ना सूरी का भी मेकअप  किया है।

आशी ने मेकअप के साथ-साथ मॉडलिंग भी किया है जिसमें उनके भी कुछ शूट है। आशी का फ्यूचर प्लान है एक बड़ा सैलून खोलने का। सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है उन्होंने अपने परिश्रम और संघर्ष के दम पर खुद की पहचान बनाई है। 

Read more Article : वीएलसीसी सैलून में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में नौकरी कैसे प्राप्त करें । How to Get a Job as a Makeup Artist in a VLCC Salon

आशी जी का सैलून का पता :-

पारी सैलून :- House No-295, Gali No -7 Pandav Nagar, F Block, Mayur Vihar Phase 1-110091

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi का बचपन कैसा था ?

उत्तर :- सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi का बचपन बहुत मुश्किलों में बिता। सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था। घर में बड़ी होने के कारण उनके ऊपर ही कम उम्र में जिम्मेदारी आ गई। इसके साथ ही सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi की शादी मात्र 15 साल की उम्र में हो गई।

प्रश्न :- सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi ने कहाँ तक पढाई की थी ?

उत्तर :- मेकअप आर्टिस्ट आशी की पढाई DELHI से हुई थी। मेकअप आर्टिस्ट Aashi हाई स्कूल में एक बार फेल भी हो गई जिसके बाद उनके घर वालो ने पढाई बीच में ही छुड़वा दिया। परिवार की जिम्मेदारी के कारण मात्र 13 साल की उम्र में ही आशी जॉब करने लगी थी।

प्रश्न :- सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi ने मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग कौन से एकेडमी से ली ?

उत्तर : – सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi ने मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग इंडिया की नंबर वन मेकअप और ब्यूटी एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ली। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

प्रश्न :- सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में क्या कहाँ ?

उत्तर – सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Aashi ने कोर्स के दौरान का अनुभव साझा करते हुए कहा कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ट्रेनर बहुत सपोर्टिव है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ऑनर माही मैम ने कोर्स के दौरान हमेशा मेरा साथ दिया। माही मैम ने कहा था कि कोर्स बीच में न छोड़ना किसी भी तरह की दिक्क्त आए तो हमें बताना।

Comment Box

Leave a Reply
    © 2025 Bridal Glam Guide ( India). All Rights Reserved.