मेकअप आर्टिस्ट बनकर बनाया खुद की पहचान,जानिए Awards विनर Preeti के स्ट्रगल की कहानी 

मेकअप आर्टिस्ट बनकर बनाया खुद की पहचान,जानिए Awards विनर Preeti के स्ट्रगल की कहानी 

On this page

मेकअप और ब्यूटी इंडस्ट्री में नाम कमाना आसान नहीं है लेकिन जुनून, मेहनत और लगन से यह भी आसान हो जाता है। ऐसा ही एक मेकअप आर्टिस्ट बनने का सपना देखा था मीडिल क्लास फैमली की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट प्रीति ने। एकदम से सामान्य परिवार से आने वाली प्रीति के लिए मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर आसान नहीं था उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

Award Winner Makeup Artist Preeti ने अपने मेकअप आर्टिस्ट बनने का यह सफर ज़ीरो से शुरू किया और आज एक फेमस मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जानी जाती है। आइए आज के इस ब्लॉग में हम आपको  Awards विनर  मेकअप आर्टिस्ट Preeti के स्ट्रगल की कहानी के बारे में बताते है। हम जानेंगे कि कैसे मेकअप आर्टिस्ट बनकर प्रीति ने बनाया खुद की पहचान। 

मेकअप आर्टिस्ट प्रीति का प्रारंभिक जीवन :- 

आज मेकअप आर्टिस्ट प्रीति न सिर्फ एक सफल मेकअप आर्टिस्ट हैं, बल्कि हजारों लड़कियों के लिए प्रेरणा भी हैं। मेकअप आर्टिस्ट प्रीति का जन्म दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। मेकअप आर्टिस्ट प्रीति बचपन से ही काफी होनहार थी। उनकी शुरुआती पढाई मयूर विहार फेज 3 के ही एक निजी स्कूल से हुई। परिवार पर ज्यादा भार न पड़े इसलिए बचपन से ही प्रीति बुटीक का काम सिख रही थी।

क्लास 7 तक उन्हें बुटीक के बारे में अच्छी जानकारी हो गई और वह काम भी करने लगी। पहले कुछ दिनों तक प्रीति ने घर से ही बुटीक का काम किया लेकिन उनका मन सिर्फ बुटीक के काम तक सीमित नहीं था उन्हें एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना था। ऐसे में शुरू होता है प्रीति के मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर आइए अब हम आपको बताते है प्रीति के  मेकअप आर्टिस्ट बनने के सफर के बारे में। 

Read more Article : वीएलसीसी सैलून में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में नौकरी कैसे प्राप्त करें । How to Get a Job as a Makeup Artist in a VLCC Salon

मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर :- 

प्रीति के मेकअप आर्टिस्ट बनने के सफर की शुरुआत साल 2008 में हुई। जब प्रीति बुटीक के काम के साथ – साथ एक पार्लर में मेकअप का काम भी सीखती थी। प्रीति मेकअप सिखने के बाद अपने आस – पास के औरतो का मेकअप करना शुरू की और उनके मेकअप की चर्चा धीरे – धीरे पुरे मोहल्ले में होने लगी।

ऐसे में प्रीति ने पहले तो एक बुटीक शॉप खोली लेकिन थोड़े समय के बाद उसमें ही उन्होंने अपना एक मेकअप स्टूडियो का सेटअप डाल दिया और मेकअप का भी काम करने लगी। कुछ समय तक सब अच्छा ही चल रहा था लेकिन घर वाले उसी समय मेकअप आर्टिस्ट प्रीति की शादी के मैनेजर से करवा दिए। शादी के बाद भी प्रीति के पति ने उनका सपोर्ट किया और वह बिना पीछे हटे और भी अच्छे से काम करने लगी। 

पति के सपोर्ट से किया प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स :- 

शादी के बाद जहाँ भारत में ज्यादातर महिलाओं को घर का काम करना पड़ता है वहीं प्रीति के पति ने सपोर्ट किया और उन्हें प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करने की सलाह दी।

प्रीति मेकअप कोर्स करने के लिए एकेडमी की तलाश ही कर रही थी कि उनका तबियत ख़राब हो गया और न वह एडमिशन ले पाई और समय का पहिया ऐसा घुमा कि उनकी बुटीक भी बंद हो गई।

मेकअप आर्टिस्ट प्रीति इतनी तकलीफ सहने के बाद भी रुकने वाली नहीं थी उनके मन में हमेशा कुछ बड़ा करने का प्लान चल ही रहा था। प्रीति कुछ समय के ब्रेक लेने पर अपने बच्चो और पति का ध्यान रखने लगी। 

Read more Article : मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मेकअप कोर्स और वीएलसीसी इंस्टिट्यूट का मेकअप कोर्स से क्या अच्छा है? । What is better than the Makeup course at Meribindiya International Academy and the Makeup course at VLCC Institute?

प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करने का सफर :- 

साल आया 2020 जब मेकअप आर्टिस्ट प्रीति ने अपना बुटीक फिर से शुरू किया और अच्छे से काम करने लगी। कुछ समय बिता और प्रीति नोएडा आकर रहने लगी लेकिन उनका प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने का जूनून खत्म नहीं हुआ।

ऐसे में प्रीति ने गूगल पर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए एक अच्छी एकेडमी की तलाश करने लगी। प्रीति प्रतिदिन गूगल पर बेस्ट मेकअप एकेडमी सर्च करती तो उन्हें बार – बार एक ही नाम दिखाई पड़ता मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी।

ऐसे में प्रीति ने गूगल से ही नंबर निकालकर मेकअप कोर्स की जानकारी के लिए कॉल किया और सब जानकारी ली। प्रीति ने सभी जानकारी अपने पति को दी और पति ने कोर्स करने जे लिए न सिर्फ परमिशन दिया बल्कि पूरा सपोर्ट करने का भरोसा भी दिया। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से किया प्रोफेशनल मेकअप कोर्स :- 

प्रीति कुछ दिनों के बाद अपने पति को लेकर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आई और एडमिशन ले लिया। प्रीति ने एक इंटरव्यू में बताया कि एडमिशन के लिए उस समय प्रीति के पास में पर्याप्त पैसे नहीं थे लेकिन प्रीति ने लोन लेकर एडमिशन ले लिया। प्रीति ने एडमिशन के समय अपनी पैसे की प्रॉब्लम मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ऑनर माही मैम को बताया मैंम ने भी प्रीति को भरोसा दिया की एडमिशन ले लो और आराम से फ़ीस देते रहना।

ऐसे में प्रीति के दिल में आश जगी की जिस तरह कि एकेडमी की तलाश वह कर रही थी उन्हें एकेडमी सही एकेडमी मिली है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में प्रीति ने बताया कि यहां के ट्रेनर और स्टाफ काफी हेल्पफुल है। यहां थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही माध्यम से ट्रेनिंग दिया जाता है। प्रीति कोर्स के दौरान अपना बुटीक और घर भी संभाल रही थी ऐसे में काफी परेशानी भी उनको हुई लेकिन उन्होंने इस परेशानी से हार नहीं मानी और अपना मेकअप कोर्स पूर्ण किया। 

Read more Article : प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट जॉब कैसे ढूंढे ?

मेकअप आर्टिस्ट प्रीति के Award जीतने का सफर :- 

प्रीति ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह मेकअप कोर्स कर ली थी तभी एक ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता के बारे में उन्हें जानकारी हुई। जिसका फॉर्म मेकअप आर्टिस्ट प्रीति ने भी भरा और काफी लगन और मेहनत की वजह से प्रीति प्रतियोगिता में विजयी हुई।

ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता के दौरान भी प्रीति को पैसे की दिक्क्त हुई क्योंकि उन्हें एक अच्छे मॉडल की तलाश जिसके लिए काफी पैसे चाहिए थे। ऐसे में प्रीति ने दिमाग दौड़ाया और अपनी बहन को मॉडल के रूप में साथ चलने को कहा। प्रीति की बहन ने भी सपोर्ट किया और मॉडल बनने को तैयार हो गई। प्रीति ने अपनी बहन का ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता के दौरान काफी अच्छा मेकअप किया जिसे जज भी देखकर खुश हो गए।

आपको बता दें कि ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में मेकअप आर्टिस्ट प्रीति तीसरे नंबर पर रही। जहाँ ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में काफी एक्स्पीरियस वाले मेकअप आर्टिस्ट ने भाग लिया वहां अपनी जगह बनाना आसान काम नहीं फिर भी प्रीति ने यहां जीत हांसिल की।

प्रीति के आवार्ड जितने की खबर जैसे ही उनके सैलून के आस -पास के लोगो को हुई उनके कस्टमर बढ़ने लगे। आज प्रीति दिल्ली की फेमस मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जानी जाती है। मेकअप आर्टिस्ट प्रीति का यह सफर आसान नहीं था लेकिन फिर भी वह बिना रुके बिना थके आगे बढ़ी और अपने सपने को साकार किया। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न : – मेकअप आर्टिस्ट प्रीति का जन्म कहाँ हुआ था ?

उत्तर :- मेकअप आर्टिस्ट प्रीति का जन्म दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। मेकअप आर्टिस्ट प्रीति बचपन से ही काफी होनहार थी। उनकी शुरुआती पढाई मयूर विहार फेज 3 के ही एक निजी स्कूल से हुई।

प्रश्न :- प्रीति के मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर की शुरुआत कैसे हुई ?

उत्तर :- प्रीति के मेकअप आर्टिस्ट बनने के सफर की शुरुआत साल 2008 में हुई। जब प्रीति बुटीक के काम के साथ – साथ एक पार्लर में मेकअप का काम भी सीखती थी। प्रीति मेकअप सिखने के बाद अपने आस – पास के औरतो का मेकअप करना शुरू की और उनके मेकअप की चर्चा धीरे – धीरे पुरे मोहल्ले में होने लगी। ऐसे में प्रीति ने पहले तो एक बुटीक शॉप खोली लेकिन थोड़े समय के बाद उसमें ही उन्होंने अपना एक मेकअप स्टूडियो का सेटअप डाल दिया और मेकअप का भी काम करने लगी।

प्रश्न :- मेकअप आर्टिस्ट प्रीति के प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करने का सफर कैसा रहा ?

उत्तर :- मेकअप आर्टिस्ट प्रीति के प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करने का सफर साल 2020 में शुरू हुआ। प्रीति जी उस समय तक नोएडा आकर रहने लगी थी। मेकअप आर्टिस्ट प्रीति के प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने का सफर आसान नहीं था। तमाम दिक्क्तों के बाद भी उनका प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने का जूनून खत्म नहीं हुआ। ऐसे में प्रीति ने गूगल पर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए एक अच्छी एकेडमी की तलाश करने लगी। प्रीति प्रतिदिन गूगल पर बेस्ट मेकअप एकेडमी सर्च करती तो उन्हें बार – बार एक ही नाम दिखाई पड़ता मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी। ऐसे में प्रीति ने गूगल से ही नंबर निकालकर मेकअप कोर्स की जानकारी के लिए कॉल किया और सब जानकारी ली।

प्रश्न :- मेकअप आर्टिस्ट प्रीति ने कहाँ से मेकअप कोर्स किया था ?

उत्तर :- मेकअप आर्टिस्ट प्रीति ने प्रोफेशनल मेकअप कोर्स मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से किया। मेकअप आर्टिस्ट प्रीति बताती है कि यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेकअप आर्टिस्ट प्रीति ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ऑनर माही मैम की भी काफी तारीफ की है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ऑनर माही मैम ने बताया कि मैम बहुत सपोर्टिव है।

Comment Box

Leave a Reply
    © 2025 Bridal Glam Guide ( India). All Rights Reserved.