अगर आप साउथ दिल्ली में रहते हैं और आप अपनी शादी के लिए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट की तलाश में है। साथ ही आप यह भी चाहती हैं, कि आपको एक ऐसा मेकअप स्टूडियों मिल जाए, जो आपको आप खुद और अपनी ब्राइडमेड्स को भी रेडी करवाना चाहता हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में साउथ दिल्ली के एक मेकअप स्टूडियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप डे-पार्टी, नाइट पार्टी से लेकर ब्राइडल मेकअप करवा सकते हैं।
इस स्टूडियों का नाम है अनु कौशिक… अनु कौशिक मेकअप स्टूडियों से आप कई तरह के मेकअप करवा सकते हैं और खुद को काफी गुड लुकिंग बना सकते हैं।
अनु कौशिक मेकअप आर्टिस्ट
अनु कौशिक एक बहतरीन मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो अपने कौशल और तकनीकों के लिए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जानी जाती हैं। यहां से आप प्री-वेडिंग मेकअप, ब्राइडल मेकअप, पोस्ट वेडिंग फंक्शन मेकअप, स्पा आदि की सर्विसस ले सकते हैं।
अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो में क्या-क्या सर्विसस मिलती है?
यहां से आप कई सर्विसस ले सकते हैं, जो कि इस प्रकार है:-
- रेगुलर मेकअप
- एचडी मेकअप
- एयरब्रश मेकअप
- पार्टी मेकअप
- हेयर स्टाइलिंग
- हेयर एक्सटेंशन
- शैंपू
- आईलैश
- ड्रेपिंग
- नेल्स
अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो के मेकअप चार्जेस
- यदि आप सैलून में आकर अनु कौशिक से अपना ब्राइडल मेकअप करवाते हैं, तो इसके चार्जेस 60 हजार रुपए है।
- अगर आप अनु कौशिक को अपने वेनियू पर बुलाते हैं, तो इसके चार्जेस है 1 लाख 20 हजार।
- अगर आप इनके सीनियर आर्टिस्ट से इनके स्टूडियों में मेकअप करवाते हैं, तो इसके चार्जेस है 15 हजार रुपए है।
- यदि इनके सीनियर आर्टिस्ट को वेनियू पर बुलाते हैं, तो उसके चार्ज 35 हजार रुपए है।
- यहां के पार्टी मेकअप के चार्जेस 35 हजार है।
- प्रीब्राइडल मेकअप के 50 हजार है।
- हेयर एक्सटेंशन के 10 हजार चार्ज है।
- आप यहां हाइड्रा फेशियल की सर्विस लेते हैं, तो इसके चार्ज 3,500 रुपए है।
अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो की बुकिंग कैसे लें?
अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो में अगर आपको मेकअप के लिए बुकिंग करवानी है, तो आप ऑफलाइन या ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है। ऑफलाइन में आप स्टूडियों जाकर बुकिंग करवा सकते है। वहीं, ऑनलाइन करवानी हैं, तो आप इनके इंस्टग्राम पेज पर मैजेस करके आप अपनी बुकिंग करवा सकते है।
ऑनलाइन आपको किस प्रकार से पेमेंट करना है इसके बारे में आपको कॉल के जरिए डिटेल्स दे दी जाएगी। वैसे आप डेबिट कार्ड आदि से भी पेमेंट कर सकते है।
अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो के मेकअप आर्टिस्ट कैसे है?
अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो के मेकअप आर्टिस्ट काफी ट्रेनर्ड है। यहां के सभी मेकअप आर्टिस्ट प्रोफेशनल मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करके यहां असाइन होते है। अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो के मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी काफी हाई होती है। इसलिए यदि आप भी मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, तो आप प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करके अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो में मेकअप आर्टिस्ट की पोस्ट के लिए एप्लाई कर सकते है।
अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो में मेकअप आर्टिस्ट कैसे हायर करते हैं?
- अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो में उन मेकअप आर्टिस्टों को ही हायर किया जाता हैं, जिसने प्रोफेशनल एके़डमी से मेकअप एंड हेयर कोर्स किया हो।
- यह अपने स्टूडियों में किसी भी मेकअप आर्टिस्ट को हायर करने से पहले उसका वर्क देखा जाता हैं।
- अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो में मेकअप आर्टिस्ट को हायर करने से पहले उनके मेकअप का डेमो देखती हैं।
- अनु कौशिक अपने स्टूडियो में टॉप प्रोफेशनल एकेडमी से मेकअप कोर्स किए हुए प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट को ही हायर करती है। टॉप प्रोफेशनल एकेडमी की बात करें जिनके स्टूडेंट्स को हाइरिंग में सबसे ज्यादा प्रीफेंस दी जाती है। वह हैं… मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी, श्वेता गौर मेकअप एकेडमी आदि।
तो यहां हमने अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो के मेकअप और इनके मेकअप चार्जेस के बारे में बात की। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 ब्राइडल मेकअप स्टूडियो के बारे में बताते हैं, जहां से आप अपना पसंदीदा मेकअप करवा सकते है।
दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 ब्राइडल मेकअप स्टूडियो
- Meribindiya Bridal Studio
- Parul Garg Makeup Artist
- Meenakshi Dutt Makeup Artist
- Leena Bhushan By Face Story
- Anu Kaushik Makeup Studio
1. मेरीबिंदिया ब्राइडल स्टूडियो, नोएडा
ब्राइडल सर्विसस की बात करें, तो मेरीबिंदिया ब्राइडल स्टूडियो नंबर 1 पर आता है। यह पूरे दिल्ली-एनसीआर में स्टूडियो के साथ-साथ डोर स्टेप ब्राइडल सर्विस भी प्रोवाइड करवाते है। ब्राइडल सर्विसस में प्री ब्राइडल ट्रीटमेंट, ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, नेल एक्सटेंशन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हाइड्रा फेशियल एंड परामनेंट मेकअप आदि में मेरीबिंदिया की टीम सबसे अच्छी मानी जाती है। मेरीबिंदिया की ब्राइडल टीम में 50 से ज्यादा हाईली एक्सपर्ट ब्यूटी एंड मेकअप आर्टिस्ट है।
मेरीबिंदिया की ब्राइडल टीम दिल्ली-एनसीआर की सबसे हाइ क्वॉलिटी की ब्यूटी एंड मेकअप टीम मानी जाती है। मेरीबिंदिया ब्राइडल मेकअप के लिए दिल्ली-एनसीआर के अलावा इंडिया के अन्य स्टेट में भी सर्विसस देते है। बेस्ट क्वॉलिटी ब्राइडल सर्विसस के लिए मेरीबिंदिया स्टूडियो को बहुत सारे नेशनल एंड इंटरनेशनल संस्थाओं द्वारा ऑवर्ड्स से सम्मानित किया गया है।
ब्राइडल सर्विसस के साथ-साथ मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के नाम से इंडिया की हाई क्वॉलिटी ब्यूटी एकेडमी चलाते है। इनका ब्राइडल स्टूडियो और एकेडमी दोनों ही नोएडा में स्थित है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में पूरे इंडिया से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। बड़े-बड़े सैलून्स के आर्टिस्ट भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडवांस ब्यूटी एंड मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग के लिए आते है।
अगर आप मेरीबिंदिया स्टूडियो में वीजिट करना चाहते है, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया स्टूडियो का एड्रेस: Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
Insta id. Meribindiya International (@meribindiya) • Instagram photos and videos
Web. Best Beauty School in Noida | Meribindiya International Academy | MIA
2. पारूल गर्ग मेकअप आर्टिस्ट
पार्टी मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप में सर्विसस प्रोवाइड करवाने के लिए यह टॉप 2 नंबर पर आती है। बता दें, यहां से आप प्री ब्राइडल मेकअप भी ले सकते है। पार्टी मेकअप करवाते हैं, तो पार्टी मेकअप के चार्जेस 26 हजार से लेकर 1 लाख 50 हजार तक होते हैं।
पारूल गर्ग मेकअप आर्टिस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पारूल गर्ग स्टूडियो एड्रेस- Powergrid Township Gate, Sector 43, Sushant LOK 1, Gurugram, Haryana 122002.
Insta id- Parul Garg (@parulgargmakeup) • Instagram photos and videos
Web- Parul Garg – Top Makeup Artist in Delhi,Gurgaon-Freelance & Studios (parulgargmakeup.com)
3. मीनाक्षी दत्त मेकअप आर्टिस्ट
पार्टी मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप में सर्विसस प्रोवाइड करवाने के लिए यह टॉप 3 नंबर पर आता है। बता दें, यहां से आप प्री ब्राइडल मेकअप भी ले सकते है। पार्टी मेकअप करवाते हैं, तो पार्टी मेकअप के चार्जेस 30 हजार से लेकर 35 हजार तक के होते हैं। वहीं, आप इंग्जेमेंट/रिश्पेशन मेकअप करवाते हैं, तो इसके चार्जेस 40 हजार से लेकर 45 हजार तक होते है। ब्राइडल मेकअप पैकेज की बात करें, तो इसमें 45 हजार से लेकर 50 हजार तक का चार्जेस आते है।
ब्राइडल के लिए ऑयलैश एक्सटेंशन्स गाइड | Guide To Eyelash Extensions For A Bridal
मीनाक्षी दत्त मेकअप आर्टिस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
मीनाक्षी दत्त स्टूडियो एड्रेस- B-21, Shivalik Rd, Block B, Shivalik Colony, Malviya Nagar, New Delhi.
Insta id- Meenakshi Dutt (@meenakshiduttmdm) • Instagram photos and videos
Web- Best Makeup Artist in Delhi, NCR, India | Meenakshi Dutt (meenakshiduttmakeovers.com)
4. लीना भूषण बाय फेस स्टोरी
ब्राइडल मेकअप प्रोवाइड करवाने में लीना भूषण बाय फेस स्टोरी टॉप 4 नंबर पर आती है। यहां से आप पार्टी मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप तक कर सकते है। बता दें, यहां से यदि आप मेकअप करवाते हैं, तो इसके चार्जेस लगभग 40 हजार से लेकर 50 हजार तक के होते है।
लीना भूषण बाय फेस स्टोरी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
लीनाभूषण स्टूडियो एड्रेस- A 288, 1st Floor Defence Colony Delhi, India 110024.
Insta id- Leena Bhushan (@facestoriesbyleenabhushan) • Instagram photos and videos
5. अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो
ब्राइडल मेकअप प्रोवाइडर के लिए यह स्टूडियो टॉप 5 नंबर पर आता है। ऊपर हमने डिटेल्स में इसी एकेडमी के बारे में बात की है।
अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
अनु कौशिक मेकअप स्टूडियो एड्रेस- Meera Farms, Main Temple Road, Chattarpur 110030 Chattarpur – MG Road (South Delhi)
Insta id- Anu kaushik (@kaushikanu) • Instagram photos and videos
यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 ब्राइडल मेकअप स्टूडियो के बारे में भी बात की। अगर आपकी या आपके घर में किसी की शादी हैं, तो आप पार्टी या ब्राइडल मेकअप या किसी भी ब्राइडल सर्विस के लिए बुकिंग करवाना चाहते हैं, तो आज ही ऊपर दिए गए किसी भी स्टूडियो मे वीजिट करें।
मेकअप आर्टिस्टों के लिए एक सुनहरा मौका है। आईबीई एक इवेंट का आयोजन कर रहा हैं, जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है। चलिए अब इसके बारे में पूरी डिटेल्स में बताते हैं।
आईबीई अवार्ड 2023
इंडिया की टॉप ब्यूटी संस्था इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के साथ मिलकर एक बहुत बड़े इवेंट का आयोजन कर रहे है। जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है, जो कि 27 जून 2023 को कौंशाबी के Clarks Inn होटल में आयोजित होगा। जिसमें ब्राइडल मेकअप कंपटीशन एंड एडवांस हेयर स्टाइल कंपीटशन होगा। जिसमें पूरे इंडिया से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर भाग लेंगे।
लंदन प्राइड मेकअप ब्रश रिव्यु | London Pride Makeup Brushes Review
आईबीई अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट प्रिंस नरूला है। प्रिंस नरूला के साथ-साथ अपनी इंस्ट्री के कई एक्सपर्ट इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। टॉप 3 विनर्स को प्रिंस नरूला के हाथों अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस इवेंट को बहुत सारे डिजीटल एंड प्रिंट मीडिया कवर करेंगे। जिसकी वजह से पार्टिसिपेट्स का वर्क लाखों लोगों तक पहुंचेगा। इसलिए यह एक बहुत अच्छा मंच है, जहां से मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अपना टेलेंट शो करके ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम कमा सकते हैं।
गीतांजलि सलोन के अंतर्गत प्री ब्राइडल पैकेज | Geetanjali Salon Pre Bridal Package
यह इवेंट मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट के करियर को बहुत अच्छा बुस्ट देगा। यदि आप हेयर स्टाइलिस्ट हैं, तो हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें। और यदि आप मेकअप आर्टिस्ट या ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट हैं, तो आप मेकअप कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें।
इस इवेंट में कुछ शहरों की टॉप एकेडमी एंड टॉप सैलून्स को भी अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसलिए यदि आप कोई एकेडमी या सैलून चलाते हैं, तो अपने एकेडमी या सैलून को जल्द-से-जल्द नॉमिनेट करें।
आईबीई अवॉर्ड 2023 मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कंपिटिशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट
- पहले, दूसरे और तीसरे उपविजेता को ट्रॉफियां दी जाएंगी। यह ट्रॉफियां सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों दिया जाएगा।
- पहले 50 पार्टिसिपेट को गुडी बैग दिए जाएंगे।
- सभी पार्टिसिपेट को सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों ट्रॉफी दी जाएगी और प्रिंस नरूला के साथ सभी पार्टिसिपेट की फोटो खींची जाएगी।
- सभी पार्टिसिपेट को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डायरेक्टर के हाथों सार्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
- इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा डिजिटल मीडिया कवरेज होगी। इससे आपके वर्क की मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने डिजिटल के जरिए से होगी।
- इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा प्रिंट मीडिया कवरेज होगी। इससे आपकी मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने प्रिंट मीडिया के जरिए से होगी।
- सभी पार्टिसिपेट को ऑनलाइन ब्राइडल मैगजीन में अपना पेज आर्टिकल मिलेगा।
- सभी मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट को हाई क्वॉलिटी फोटोग्राफी करवाई जाएगी।
- सभी मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट को 1 मिनट की वीडियो मिलेगी।
- सभी पार्टिसिपेट्स को और उनके मॉडल को फुड के 2 पास मिलेंगे।
इवेंट के बारे में ज्यादा जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें।
मोबाइल नंबर:- 8595172415