खूबसूरत दिखना हर स्त्री का सपना होता है। खासकर तब जब उसकी शादि होने वाली होती है। हर लड़की का सपना होता है की वह् अपनी शादी मे सबसे खूबसूरत दिखे। आज के समय मे हर नारी अपनी शादी के सारे रस्मो मे खूबसूरती को बनाये रखने के लिए सौंदर्या प्रसाधनों का इस्तेमाल करती है। इसके लिए पार्लर या सलोन कई प्रकार से मददगार साबित होता है।
प्री ब्राइडल सेशन सभी प्रकार के बॉडी क्लीनिंग से जुड़ा है। वैक्स के द्वारा अनचाहे बालो को हटाना, स्किन एक्सफ़लौटिंग, फेसियल, लेजर ट्रीटमेंट, बालो को सीधा करना, कलर करना। अलग अलग रस्मो के लिये अलग अलग मेकअप जैसे मेहंदी, संगीत आदि।
गीतांजलि सलोन की स्थापना सन 1989 मे मिस्टर प्रेम इसरानी और मिसेस नीतू इसरानी ने मिलकर किया। गीतांजलि सलोन दुल्हन की शादी से पहले तक उसे सिर से लेकर पैरों तक ख़ुबसूरत बना देती है। यह वह सेवा देती है जिसकी ज़रूरत आपको है।
गीतांजलि सलोन प्री ब्राइडल पैकेज के अंतर्गत सारे ट्रीटमेंट को शामिल किया जाता है। यही नही यह ज़्यादा दिनों तक टिकने वाला तथा अपकी खर्च के मुताबिक है।
शादी से 2-3 महीने पहले ब्लीच का कोर्स करा दिया जाता है। यह अलग अलग स्किन के लिए अलग अलग प्रकार के ब्लीच किया जाता है। गर्मी की शादी हो तो वैसा ब्लीच किया जाता है। जिससे की आपकी त्वचा को ठंढक मिल सके वही अगर ठंड के मौसम मे शादी होती है तो ऐसा ब्लीच किया जाता है जिससे की त्वचा सुखा ना पड़े तथा किसी भी प्रकार का खिचाव महसूस ना हो। इसके अलावा बहुत सारी औरतें ब्लीच करवाने से डरती हैं क्योंकि उनकी स्किन बहुत हि सेंसिटिव होती हैं इसलिए उनकी स्किन के अनुसार ब्लीच किया जाता हैं।
अगर आपकी त्वचा नॉर्मल हैं या ड्राई हैं तो फेसियल आपके लिए बेहतर विकल्प हैं। इसके अंतर्गत चेहरे की सफाई की जाति हैं तथा ब्लड सर्कुलेशन से चेहरे की रंगत बढ़ जाति हैं।
शादी से 3 महीने पहले इसको किया जाता हैं ताकी कलर बालो मे सेट हो सके।
यह बालो को रुखा होने से बचाता है तथा बालो की खूबसूरती को बढ़ता हैं।
बॉडी वैक्स 3 प्रकार से की जाति हैं। पहला नॉर्मल, दूसरा एलो वेरा जो ऑयली स्किन के लिए बेहतर होता हैं, तीसरा चॉकलेट वैक्स जो ड्राई स्किन के लिए बेहतर होता हैं।
यह शादी से 2 महीने पहले किया जाता हैं। इसमे सबसे बेहतर ग्रीन टी और आरोमा थेरेपी हैं जो सभी प्रकार के स्किन के लिए बेहतर होता हैं।
हाथों की और नाखुनो की अच्छी तरीके से देखभाल और साफ सफाई के लिए मैनीक्योर किया जाता हैं।
प्री ब्राइडल पैकेज बहुत सारे पार्लर और सलोन करवाते है। जिसमे की कुछ मुख्य है-
शादी से पहले की खूबसूरती को सजाने और सवारने के लिए मेरी बिंदिया प्री ब्राइडल पैकेज के अंतर्गत हेयर सपा, मैनीक्योर, पडीक्योर, फेसिअल, ब्लीच, फुल बॉडी वैक्स करवाया जाता है।
Contact to Meribindiya Bridal Studio: +91 81305 20472
लक्मे प्री ब्राइडल के अंतर्गएत दुल्हन के सिर से पैरो तक की सफाई की जाति है। जिसमे की दुल्हन को 1 महीने पहले से तैयारी कराई जाति है। इसमे वैक्स, सपा, आई ब्रो, मैनीक्योर, पडीक्योर, मसाज आदि है।
जावेद हबीब प्री ब्राइडल पैकेज आपको देता है शादी से 5 दिन पहले की खूबसूरती जिसमे शामिल है पुरी बॉडी का वैक्स, ब्लीच, पूरे चेहरे की थ्रेडिंग, सपा, पडीक्योर, हेयरकट, हेयर स्पा, स्किन पोलिशाइनिंग, । शादी के दिन दुल्हन मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, साड़ी पहनाना, पार्टी मेकअप के अंतर्गत फाउंडेशन, ऑय लाइनर, ऑय शैडो, ब्लश और लिपस्टिक।
इसके अंतर्गत सेमी डीलक्स , डीलक्स, और सुपर डीलक्स आते है।
थ्रकी िंग, फेस ब्लीच, हाथों और पैरो की वैक्सिंग, आँखों की ट्रीटमेंट, मैनीक्योर, पडीक्योर, बॉडी मसाज, तीन प्रकार के फेसियल, डायमंड, पर्ल और स्किन के अनुसार ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप। उपरोक्त दिये गये सभी पैकेज की सेमी डीलक्स मे 1 सेटिंग की जाति है।
थ्रेडिंग, फेस ब्लीच , बॉडी वैक्स, मैनीक्योर, पैडीक्योर, डीलक्स, बॉडी मसाज, बॉडी स्पा, हेयर स्पा, इन सभी पैकेज की 2 सेटिंग की जाति है।
सुपर डीलक्स मे सेमी डीलक्स और सुपर डीलक्स के दिये हुए सारे पैकेज की 3 सेटिंग की जाति है।
पिछले 3 दशकों से अपने अनुभव और काम से वएलसीसी प्रोफेशनलिस्ट ना सिर्फ भारत मे बल्कि विदेशो मे भी अपनी पहचान बना चुका है। प्री ब्राइडल पैकेज के अंतर्गत फेसियल, ब्लीच, ऑय ब्रो, हेयर ट्रीटमेंट, मैनीक्योर, पडीक्योर, आदि करवाया जाता है।
निष्कर्ष
शादी के दिन को खास बनाने के लिए ऊपर दिये गये सभी पार्लर अच्छे और बेहतर सेवा देते है। किसी भी दुल्हन की यह ख्वाहिश होती है की वो सबसे खूबसूरत दिखे। तो देर किस बात की?
अगर आपकी भी शादी तय हो चुकी है और आप भी चाहते है खूबसूरत दिखना तो देर मत कीजिये, अभी बुक कीजिये इन प्री ब्राइडल पैकेज को।